बुजुर्ग महिला के साथ बेटे-बहू व पोते ने की मारपीट
बीचबचाव करने आए नाती को दी जान से मारने की धमकी

अमरावती/दि.23- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभारवाडा परिसर के नवदुर्गा विहार में रहनेवाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके बेटे नंदकिशोर भगत ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर घर से बाहर निकालने के साथ ही लात-घूसों के साथ मारपीट की और सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया. साथ ही जब उक्त बुजुर्ग महिला को पास में रहनेवाला उसका नाती यानि बेटी का बेटा बचाने के लिए आगे आया तो नंदकिशोर भगत व उसके बेटे ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नवदुर्गा विहार में रहनेवाली वेणूबाई ओंकारराव भगत (68) नामक महिला अपने घर में अकेले ही रहती है और उसने अपनी मालकी वाले हजार चौरस फीट के प्लॉट में से आधा प्लॉट अपने बेटे नंदकिशोर भगत (45) के नाम पर करीब चार-पांच वर्ष पहले कर दिया था. जहां पर नंदकिशोर भगत अपनी पत्नी व बेटे आनंद भगत (19) के साथ रहता है. परंतु जबसे वेणूबाई ने अपना आधार प्लॉट अपने बेटे के नाम पर किया तब से उसके बेटा-बहू उसकी कोई देखभाल नहीं करते. बल्कि आए दिन गालीगलौच करते हुए उसे घर छोडकर चले जाने की धमकी देते है. ऐसे में वेणूबाई दो गली छोडकर रहनेवाली अपनी बेटी व उसके दो बेटों के सहारे रहती है. 22 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे नंदकिशोर भगत ने अपनी पत्नी व बेटे आनंद भगत के साथ मिलकर अपनी मां वेणूबाई के साथ झगडा करना शुरु किया और वेणूबाई के साथ मारपीट करते हुए उसे बाल पकडकर जमीन पर पटक दिया. साथ ही उसके सिर पर ईंट दे मारी. इसी समय वेणूबाई की बेटी का बेटा राहुल भिंगे अपनी नानी को बचाने हेतु दौडा तो नंदकिशोर भगत व आनंद भगत ने उसके साथ भी लात-घूसों से मारपीट करते हुए उसके चेहरे व सीने पर ईंट से वार किया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने नंदकिशोर भगत व आनंद भगत सहित एक महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 351 (2) व 3 (5) तथा वरिष्ठ नागरिकों व पालकों के पालनपोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.