अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चलती बस में हृदयाघात से बुजुर्ग महिला की मौत

शेगांव नाका से परतवाडा जाने वाली बस में चढी थी

* नवसारी के पास कंडक्टर से टिकट लेते समय आया था हार्ट अटैक
* साउर गांव निवासी 72 वर्षीय पुष्पा रमेश सोनोने के तौर पर हुई महिला की पहचान
अमरावती/दि.11 – अमरावती से परतवाडा की ओर जाने हेतु रवाना हुई राज्य परिवहन निगम की बस में शेगांव नाका से सवार हुई 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चलती बस में नवसारी परिसर के निकट तीव्र हृदयाघात के चलते मौत हो गई. जिससे बस में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया. इस समय बस के वाहक ने तुरंत ही डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचित करते हुए रापनि के वरिष्ठाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला के शव को बस से नीचे उतारा तथा एम्बुलेंस के जरिए इर्विन अस्पताल के शवागार में रवाना किया. जिसके उपरान्त राज्य परिवहन निगम की बस अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन निगम की बस क्रमांक एमएच-40/वाय-5393 आज सुबह करीब 10.30 बजे अमरावती से परतवाडा जाने हेतु रवाना हुई थी. यह बस जैसे ही शेगांव नाका परिसर स्थित बस स्टॉप पर पहुंची, तो वहां से साउर गांव निवासी पुष्पा रमेश सोनोने नामक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी अन्य यात्रियों के साथ इस बस में सवार हुई. पश्चात बस के आगे बढने पर बस के कंडक्टर ने यात्रियों को टिकट देनी शुरु की और नवसारी के पास जैसे ही पुष्पा सोनोने नामक महिला बस कंडक्टर से टिकट ले रही थी, तभी उसे अचानक तीव्र हृदयघात हुआ और इस हार्ट अटैक से पुष्पा सोनोने की मौके पर ही मौत भी हो गई. इससे हडबडाए बस के कंडक्टर ने बस के ड्राइवर को तुरंत ही बस रोकने हेतु कहा और डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने वरिष्ठाधिकारियों को भी जानकारी दी. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए उक्त महिला के शव को बस से नीचे उतारा तथा एम्बुलेंस के जरिए इर्विन अस्पताल के शवागार में रवाना किया. समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त करने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना देने का काम किया जा चुका था. साथ ही गाडगे नगर पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई थी.

* बेटी के घर रहने आयी थी, अपने घर जा रही थी
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक साउर गांव निवासी पुष्पा सोनोने कुछ दिन पहले शेगांव नाका परिसर में रहने वाली अपनी विवाहित बेटी के घर पर रहने हेतु आयी थी और आज सुबह अपने घर जाने के लिए बेटी के यहां से रवाना हुई. इस महिला को उसके दामाद नरेंद्र काले ने परतवाडा की ओर जाने वाली बस में शेगांव नाका से बिठाया था. लेकिन इस बस से नवसारी परिसर में पहुंचते ही अपनी यात्रा की टिकट निकालते समय पुष्पा सोनोने को अचानक तीव्र हृदयाघात हुआ और उसकी चलती बस मेें ही मौत भी हो गई. इस तरह से यह सफर ही पुष्पा सोनोने के लिए अंतिम सफर साबित हुआ.

Back to top button