अमरावती

जंगली सुअर के हमले में बुजुर्ग महिला घायल

लासूर गांव की घटना

दर्यापुर/दि.6 – तहसील के लासूर गांव में सोमवार की सुबह 7 बजे शौच को गये एक बुजुर्ग महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल महिला पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है. घायल महिला का नाम वेनु आठवले है. उसके सीर पर जंगली सुअर के हमले से 7 टाके लगाये गये है.
क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं आये दिन बढ रही है. जिससे किसानों में भय व रोष व्याप्त है. वन विभाग को कई बार जंगली जानवरों के प्रबंध की मांग की गई. लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. यह आरोप किसान लगा रहे है. घायल भूमिहिन महिला को वन विभाग द्बारा आर्थिक सहायता देने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता संतोष आठवले ने वनविभाग से की.

Back to top button