अमरावती

रेल्वे में नहीं मिल रही बुजुर्गों को छूट

कोविड संक्रमण काल में छूट की गई थी बंद

अमरावती/दि.2- कोविड संक्रमण काल से पहले सभी रेलगाडियों में बुजुर्गों यानी वरिष्ठ नागरिकोें को यात्रा शुल्क में छूट दी जाती थी. जिसे कोविड काल के बाद कुछ विशेष रेलगाडियां शुरू करते समय रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया, जो अब तक बंद ही है. ऐसे में बुजुर्ग नागरिकों को भी अन्य यात्रियोें की तरह पूरा यात्रा शुल्क अदा करते हुए यात्रा करनी पड रही है. हालांकि यह विशेष उल्लेखनीय है कि, रेल्वे द्वारा अब अन्य कुछ संवर्गों को दी जानेवाली छूट को दुबारा शुरू कर दिया गया है. परंतु बुजुर्गों हेतु दी जानेवाली छूट अब भी बंद ही है. ऐसे में सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या रेल प्रशासन द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को अपने लिए बोझ माना जा रहा है, जो उन्हेें यात्रा शुल्क में कोई छूट नहीं दी जा रही.

* पहले कितनी मिलती थी छूट
कोविड संक्रमण काल से पहले रेलगाडियों में वरिष्ठ नागरिक श्रेणीवाले पुरूषों को 40 फीसद एवं महिलाओं को 50 फीसद छूट यात्रा शुल्क में दी जाती थी. जिसे कोविड संक्रमण काल के बाद बंद कर दिया गया. ऐसे में अब बुजुर्ग नागरिकों को भी यात्रा करने हेतु पूरी टिकट अदा करनी पडती है.

* एसटी बसों में शुरू, रेल्वे में बंद
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के बाद रापनि कर्मियों द्वारा की गई हडताल की वजह से राज्य परिवहन निगम को भी करोडों रूपयों का नुकसान हुआ. लेकिन इसके बाद रापनि बसों में यात्रा करनेवाले वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा शुल्क में छूट दी जा रही है. ऐसे में रेल गाडियों में अब तक वरिष्ठ नागरिकों को छूट दुबारा क्यों नहीं शुरू किया गया, यह अपने आप में सबसे बडा सवाल है.

* क्या बुजुर्गों को बोझ मानता है रेल्वे
रेल प्रशासन द्वारा बुजुर्ग नागरिकों के प्रति दिखाई जाती अनास्था के चलते अब खुद कई बुजुर्ग नागरिकों द्वारा यह सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या उन्हें रेल प्रशासन द्वारा खुद के लिए बोझ माना जा रहा है. क्योंकि रेलगाडियों में खिलाडियों, दिव्यांगोें व विद्यार्थियों सहित अन्य कई संवर्गों को दी जानेवाली छूट दुबारा शुरू हो गई है. परंतू केवल बुजुर्गों को ही इस छूट से वंचित रखा गया है.

Related Articles

Back to top button