अमरावती

सहकार क्षेत्र में बजा चुनावी बिगूल

14 संस्थाओें में होंगे चुनाव

  • सहकार प्राधिकरण ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.14 – कर्ज माफी की प्रक्रिया के चलते स्थगित किये गये 14 सहकारी संस्थाओें के चुनाव अब 18 जनवरी के बाद होंगे. इस आशय के आदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा बुधवार की देर रात जारी किये गये. जिससे दिसंबर-2020 तक समयावृध्दि दी गई 634 सहकारी संस्थाओं के चुनाव का रास्ता खुल गया है.
बता दें कि, गत वर्ष सरकार द्वारा शुरू की गई कर्जमाफी योजना की प्रक्रिया में सभी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त रहने के चलते सरकार ने सहकारी क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. पश्चात मार्च माह में कोरोना का संक्रमण फैलने और लॉकडाउन घोषित होने की वजह से चुनाव एक बार फिर टल गये, और सहकारी संस्थाओें के संचालक मंडल को दिसंबर तक करीब तीन बार समयावृध्दि दी गई. ऐसी संस्थाओं में 648 सहकारी संस्थाओं का समावेश है.
महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 की धारा 73 (सी) (बी) तथा महाराष्ट्र सहकारी संस्था (निर्वाचन) नियम 2014 की धारा 3 (5) के तहत प्राप्त अधिकारानुसार एक वर्ष की समयावृध्दि देने का अधिकार प्राधिकरण के पास है. ऐसे में जिला निर्वाचन प्रारूप के प्रथम चरण में 250 अथवा उससे कम सभासद रहनेवाली सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शुरू करने का आदेश जारी किया गया. कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी कायम रहने के चलते फिजीकल डिस्टंसिंग, मास्क एवं सैनिटाईजर का प्रयोग तथा थर्मल स्कैनिंग आदि प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का पालन करना अनिवार्य किया गया है. ऐसी जानकारी सहकार विभाग द्वारा दी गई है.

6 चरणों में होगे चुनाव

सहकारी संस्थाओं के चुनाव हेतु सहकार प्राधिकरण द्वारा चुनावी नियोजन को लेकर प्रारूप तैयार किया गया है. जिसके पहले चरण में कोरोना व कर्ज माफी की प्रक्रिया की वजह से स्थगित चुनाव कराये जायेंगे. वहीं दूसरे चरण में 31 दिसंबर 2019 तक संचालकों व प्रशासक की कार्य अवधि खत्म रहनेवाली संस्थाओें के चुनाव करवाये जायेंगे. साथ ही तीसरे चरण में 1 जनवरी से 31 मार्च 2020 तक कार्यकाल खत्म होनेवाली, चौथे चरण में 1 अप्रैल से 30 जून 2020 तक कार्यकाल खत्म होनेवाली, पांचवे चरण में 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच कार्यकाल खत्म होनेवाली तथा छठवें चरण में 1 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक कार्यकाल खत्म होनेवाली संस्थाओं में चुनाव करवाया जायेगा.

  • जिले की 14 सहकारी संस्थाओें के चुनाव जिस चरण पर स्थगित किये गये थे, उसी चरण से आगे की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. इस हेतु सहकार निर्वाचन प्राधिकरण के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
    – संदीप जाधव
    जिला उपनिबंधक, सहकारी संस्था

इन संस्थाओें में होने हैं चुनाव

अभिनंदन को-ऑपरेटिव बैंक (अमरावती), पूर्णा एग्रो बायो एजेन्सी सहकारी संस्था (चांदूर बाजार), हरताला सेवा सहकारी सोसायटी, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक व अन्य कर्मचारी सहकारी संस्था (वरूड), नवभारत कर्मचारी सहकारी संस्था (वरूड), वरूड संतरा बागायतदार सहकारी समिती, अमरावती जिला सहकारी बोर्ड, अमरावती जिला ग्रामीण डाक सेवक सहकारी संस्था, हरिसाल आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, दूनी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, चाकरदा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था (धारणी), नांदूरी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था (धारणी), बिजूधावडी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था (धारणी), शिवपुर सेवा सहकारी संस्था (चांदूर बाजार)

Related Articles

Back to top button