अमरावती

गांवों में चुनाव प्रचार ने पकडी गति

539 गांवों में जबर्दस्त राजनीतिक सरगर्मी

  • नेताओें द्वारा आश्वासनों व घोषणाओं की बरसात

अमरावती/दि.8 – जिले की 553 ग्रामपंचायतों में से 14 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव होने के बाद अब शेष 539 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रचार की धामधुम शुरू हो गयी है. सोमवार 4 जनवरी को नामांकन वापिस लेने के अंतिम तिथि के बाद ग्राम पंचायत चुनाव का अंतिम चित्र स्पष्ट हो गया है. कुछ अपवादों को छोडकर कई स्थानों पर आमने-सामने की भीडंत हो रही है. साथ ही अब प्रचार के लिए मात्र आठ दिन शेष बचे रहने के चलते सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जबर्दस्त चुनाव प्रचार चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ वर्षों से ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा सीधे निधी उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे में अब ग्राम पंचायत चुनाव लडने के इच्छूकों की संख्या बढ गयी है. इस बार जिले की 553 ग्राम पंचायतों में चुनाव की घोषणा की गई. जिसमें से 14 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ और 448 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं अब 539 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 452 सदस्यों के लिए चुनाव होना है. इस हेतु आगामी 15 जनवरी को मतदान कराया जायेगा. जिसके लिए प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जबर्दस्त चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसमें सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, जिले की सभी 14 तहसीलों में ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में तहसील स्तरीय नेताओें के साथ-साथ जिलास्तरीय नेताओें की भी इस चुनाव में परीक्षा होनी है. जिसके चलते ग्राम पंचायतों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने हेतु जबर्दस्त लॉबींग व फिल्डींग की जा रही है. जिसके तहत प्रत्याशियों सहित तहसील एवं जिलास्तरीय नेताओें द्वारा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते हुए आश्वासनों व घोषणाओं की बरसात की जा रही है. आगामी 13 जनवरी की शाम तक चुनाव प्रचार का यह दौर चलता रहेगा. बता दें कि, ग्रामीण इलाकों के नागरिकोें हेतु ग्राम पंचायत चुनाव एक तरह से उत्सववाला माहौल रहता है. इस चुनाव की आड लेकर पुराने वादविवाद तथा रंजीश व झगडे बाहर निकाले जाते है. जिसके तहत प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी को रणनीति तय की जाती है. जिसमें काफी हद तक सफलता व असफलता प्राप्त होती है. इसी परंपरा के तहत इस बार भी आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक तापमान जबर्दस्त ढंग से गरमाया हुआ है और गांव में शाम के समय चुनावी चौपाल सजनी शुरू हो गयी है.

हर कोई कर रहा जनादेश हासिल करने का प्रयास

ग्राम पंचायत चुनाव में पैनल प्रमुखों द्वारा अपने गुट के सभी उम्मीदवारों की जीत हेतु जबर्दस्त प्रयास किये जा रहे है. इस हेतु मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के आश्वासन दिये जा रहे है. जिसे लेकर सभी प्रतिस्पर्धियों के बीच जबर्दस्त स्पर्धा देखी जा रही है और नये-नये तरीकों का प्रयोग करते हुए मतदाताओं का विश्वास जीतकर जनादेश हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button