दीपावली के चलते चुनाव प्रचार में पडा खंड

मतदाता फिलहाल व्यस्त है त्यौहार मनाने में

* प्रत्याशी भी कर रहे दीपावली निपट जाने का इंतजार
अमरावती/दि.2– विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार हेतु पहले ही समय काफी कम मिला हुआ है. वहीं इस दौरान 5 दिवसीय दीपावली का पर्व भी मनाया जा रहा है. जिसके चलते प्रचार में खंड पड गया है और नामांकन प्रक्रिया निपट जाने के बावजूद भी प्रत्याशियों द्वारा फिलहाल अपने प्रचा को प्रतिमान नहीं किया गया है, बल्कि सभी प्रत्याशियों द्वारा भी दीपावली का पर्व निपट जाने की प्रतिक्षा की जा रही है. क्योंकि इस दौरान सभा, पदयात्रा, संपर्क दौरे व महिलाओं हेतु हल्दी कुमकुम जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर ऐसे कार्यक्रमों में मतदाताओं के उपस्थित रहने की संभावना बेहद कम है. जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार का तरीका काफी हद तक बदलना पड रहा है. ऐसे में दीपावली की शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से समाज के कुछ प्रमुख व प्रभावशाली लोगों से भेंट करने पर प्रत्याशियों द्वारा जोर दिया जा रहा है. साथ ही दीपावली वाले इन 4 दिनों का अवसर साधते हुए बागियों को समझा-बुझाकर उन्हें नामांकन पीछे लेने हेतु मनाने का भी नियोजन किया जा रहा है.
बता दें कि, आगामी माह 20 नवंबर को राज्य विधानसभा के चुनाव हेतु मतदान होना है. जिसके लिए प्रत्याशियों के नाम तय होने से पहले ही कई प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार व जनसंपर्क की शुरुआत कर दी थी. कई प्रत्याशियों के नाम नामांकन भरने के अंतिम दिन तक तय नहीं हो पा रहे थे. साथ ही कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में ऐन समय पर प्रत्याशी बदल भी दिये गये. जिसे लेकर मची धामधूम के चले किसी के भी पास चुनाव प्रचार की ओर ध्यान देने का समय भी नहीं था और अब चुनाव प्रचार की ओर ध्यान देने के लिए भी समय बेहद कम बचा हुआ है. चूंकि अब नामांकन वापिस लेने के लिए 4 नवंबर तक समय है और 4 नवंबर को कुछ प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लिये जाने के बाद ही चुनावी परिदृष्य साफ होगा. साथ ही नामांकन वापिस का समय समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को मतदान के लिए करीब एक पखवाडा मिलेगा. ऐसे में नामांकन पेश करने के तुरंत बाद से ही सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार की शुरुआत कर दी. जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक इलाके तक पहुंचकर मतदाताओं के समक्ष अपने द्वारा किये गये व किये जाने वाले कामों का ब्यौरा रखना शुरु कर दिया गया.
इसी दौरान 5 दिवसीय दीपावली पर्व के चलते वसुबारस व धनत्रयोदशी के बाद अब आज गुरुवार से दीपावली ने असली रंग पकडना शुरु किया है. जिसके तहत नरक चतुर्दशी यानि रुपचौदस, दीपावली यानि लक्ष्मीपूजन, बलिप्रतिपदा व भाईदूज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार 3 नवंर तक चलते रहेंगे. ऐसे में सभी लोगबाग इन त्यौहारों की तैयारियों में पूरी तरह से व्यस्त रहने वाले है. इसका सीधा परिणाम चुनाव प्रचार पर पडेगा. ऐसे में प्रत्यक्ष जनसंपर्क करने की बजाय सभी प्रत्याशियों द्वारा समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क करते हुए उन्हें अपनी दावेदारी के साथ जोडने का प्रयास किया जाएगा. इस हेतु दीपावली की शुभकामनाएं देने की वजह को आगे करते हुए व्यक्तिगत संपर्कों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.
साथ ही साथ दीपावली पर्व वाले 4 दिनों का उपयोग सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने खिलाफ चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को समझाने-बुझाने के काम के लिए भी किया जाएगा. जिसके तहत सभी प्रत्याशियों द्वारा अपनी-अपनी पार्टी के बागी उम्मीदवारों सहित कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन वापिस लेने हेतु बनाने का प्रयास किया जाएगा.

Back to top button