अमरावतीमुख्य समाचार

चुनाव आयोग ने 1961 से 1994 तक के पार्षदों का डाटा मांगा

निगमायुक्त ने सहायक आयुक्तों से मांगी जानकारी

* जल्द से जल्द आयोग को जानकारी सौंपने का नियोजन
अमरावती/दि.5– राज्य चुनाव आयोग ने अमरावती महानगरपालिका को एक पत्र जारी कर वर्ष 1961 से 1994 तक के सभी पार्षदों का डाटा मांगा है. संबंधित सभी पार्षदों की जानकारी, जाति, रिश्तेदारों की जानकारी आदि जानकारी इस डाटा के साथ मांगी गई है. जिस पर मनपा के सभी 5 झोन के सहायक आयुक्तों के माध्यम से पार्षदों की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द से जल्द संबंधित जानकारी चुनाव आयोग को भेजी जाएगी, ऐसा मनपा प्रशासन द्बारा बताया गया.
राज्य चुनाव आयोग का पत्र प्राप्त होते ही मनपा आयुक्त ने सभी 5 झोन के सहायक आयुक्तों को मनपा में वर्ष 1961 से लेकर 1994 तक के सभी पार्षदों के विस्तार से जानकारी संकलित करने के निर्देश जारी किये. चुनाव आयोग ने जल्द से जल्द संबंधित जानकारी मांगी है. जिस पर सहायक आयुक्तों के माध्यम से संबंधित जानकारी के संकलन का कार्य शुरु रहने की बात मनपा चुनाव विभाग ने बतायी. राज्य चुनाव आयोग के पत्र में सभी पार्षदों के जाति से लेकर अन्य जानकारियां विस्तार से देने के आदेश है. जिससे इस जानकारी को इम्पिरिकल डाटा से जोडा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. चुनाव आयोग ने केवल अब तक के सभी पार्षदों की जानकारी मांगी है. यह खुलासा भी मंगलवार को मनपा चुनाव विभाग ने किया.

Related Articles

Back to top button