अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव आयोग ने सीएम के निजी सचिव को दी ‘शोकॉज’

वर्षा पर मुख्यमंत्री की राजनीतिक बैठक

मुंबई/दि. 9– लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू रहने के बावजूद मुख्यमंत्री के शासकीय निवासस्थान ‘वर्षा’ पर हो रही राजनीतिक बैठक को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग के आदेश के मुताबिक मुंबई जिला चुनाव अधिकारी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव और विशेष कार्य अधिकारी को नोटीस भेजी है. इसका खुलासा आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोकलिंगम ने सोमवार को दी.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शनिवार को शिवसेना के सुकाणू समिति की बैठक वर्षा बंगले पर संपन्न हुई. इस बैठक में शिवसेना के मंत्री, विधायक तथा नेता भी उपस्थित थे. इस बैठक को लेकर विवाद निर्माण हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन सावंत ने इस बाबत चुनाव आयोग के पास शिकायत की है. आचारसंहिता के उल्लंघन की कार्रवाई करने की मांग की गई है. देशभर में आचारसंहिता लागू होने को दो सप्ताह बीत गए है. फिर भी मुख्यमंत्री के शासकीय निवासस्थान पर लगातार राजनीतिक बैठक हो रही है. यह आचारसंहिता का खुलेआम उल्लंघन है. राज्य चुनाव अधिकारी जाग रहे है क्या, ऐसा सवाल सावंत ने किया था. इस पर पहल करते हुए मुंबई शहर जिला चुनाव अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. जिला चुनाव अधिकारी रवि कटकधोंड ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव अमोल शिंदे और विशेष कार्य अधिकारी व मुलाकात कक्ष के प्रमुख नितिन दलवी को नोटीस देते हुए इस बैठक बाबत का खुलासा मंगवाया रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है. कांग्रेस के शिकायत को आयोग ने गंभीरता से लिया है. संबंधित अधिकारियों को नोटीस भेजकर खुलासा मांगे जाने की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोकलिंगम ने दी है.

Related Articles

Back to top button