अमरावती

1 लाख बोगस मतदाताओं पर निर्वाचन आयोग की गाज

सूची में फोटो नहीं रहने वाले और दो बार नाम रहने वाले मतदाताओं के नाम हटाए

अमरावती/ दि.25 – लोकतंत्र की मजबूती लिए मतदाताओं का जागरुक रहना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए मतदाता सूची का पूरी तरह से दोषरहित व पारदर्शी रहने को लेकर निर्वाचन आयोग व्दारा प्रयास किये जाते है. जिसके तहत निर्वाचन आयोग व्दारा इस बार चलाए गए अभियान में मतदाता सूची का शुध्दिकरण किया गया. जिसके तहत अलग-अलग वजहों को लेकर करीब 1 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गए. ऐसे में यद्यपि मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में कुछ कम हो गई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नामों का समावेश भी हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पिछली बार की तुलना में मतदाताओं की संख्या 38 हजार 695 से कम हो गई है.
इस बार मतदाता सूची पुनर्रिक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के साथ ही मतदाता सूची में अवश्य संशोधन भी किए गए. जिसके लिए नाम पंजीयन में दुरुस्ती, नाम हटाने, नए पंजीयन व आधार क्रमांक लिंक करने जैसे काम किये गए. साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को बतौर मतदाता पंजीकृत करने हेतु बीएलओ स्तर पर घर-घर जाकर इस बारे में जनजागृति की गई और नमुना क्रमांक 6 भरकर लिया गया. साथ ही कनिष्ठ महाविद्यालय व महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए पर्व एवं त्यौहारों के समय विविध स्पधाएं आयोजित की गई. इसके अलावा युवाओं के लिए सोशल मीडिया के जरिये भी मतदाता पंजीयन अभियान के बारे में जानकारी प्रसारित की गई. ऐसा उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे व्दारा बताया गया.

फोटो नहीं रहने वाले 70 हजार नाम हटाएं
मतदाता सूची में जिन मतदाता के फोटो नहीं है, ऐसे करीब 70 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गए है. आयोग व्दारा दी गई जानकारी के आधार पर बीएलओ व्दारा घर-घर जाकर जांच पडताल की गई तथा तय समय के भीतर फोटो की पूर्तता नहीं करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गए.
– सीईओ ने एकसमान दो फोटो रहने वाले मतदाताओं की सूची भेजी थी. जिसकी पडताल करते हुए 35 हजार नामों को मतदाता सूची से हटा दिया गया. इसके अलावा दो बार नाम दर्ज रहने वाले करीब 1 हजार नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है.

जिले में विधानसभा क्षेत्रनिहाय मतदाता संख्या
निर्वाचन क्षेत्र पुरुष महिला अन्य कुल
धामणगांव 1,59,076 1,52,523 09 3,11,609
बडनेरा 1,71,173 1,64,459 43 3,35,675
अमरावती 1,70,966 1,61,310 14 3,32,290
तिवसा 1,48,598 1,38,446 02 2,87,346
दर्यापुर 1,54,127 1,42,744 04 2,96,875
मेलघाट 1,46,820 1,35,311 07 2,82,130
अचलपुर 1,43,167 1,33,654 10 2,76,831
मोर्शी 1,44,117 1,33,781 00 2,77,898
कुल 12,38,044 11,62,536 82 24,00,662

15 हजार नए मतदाता, 2 हजार की आयु 100 से अधिक
जिले में 18 से 19 वर्ष आयुगुट के 14 हजार 806 नवमतदाता पंजीकृत हुए हैं. इसके अलावा 20 से 29 आयुगुट में 4 लाख 21 हजार 340, 30 से 40 वर्ष आयुगुट में सर्वाधिक 5 लाख 39 हजार 805 मतदाता है. वहीं 80 से 89 वर्ष आयुगुट में 74 हजार 496, 90 से 99 वर्ष आयुगुट में 18 हजार 446 तथा 100 वर्ष की आयु पार कर चुके 2 हजार 136 मतदाता है. जिले में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके कुल मतदाताओं की संख्या 95 हजार 78 हैं.

सुदृढ लोकतंत्र के लिए सभी नए व पुराने मतदाताओं व्दारा अपने नामों का पंजीयन करने के साथ ही चुनाव के समय अपने मताधिकार के कर्तव्य का निर्वहन करना बेहद जरुरी है. इस बात का सभी मतदाताओं ने बेहद जिम्मेदारीपूर्वक ध्यान रखना चाहिए.
– डॉ. नितीन व्यवहारे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Back to top button