निर्वाचन आयोग ही तय करे असली शिवसेना कौन
सीएम शिंदे ने दायर की सर्वोच्च न्यायालय में याचिका
मुंबई/दि.2– असली शिवसेना कौनसी है, इसका फैसला करने की अनुमति केंद्रीय निर्वाचन आयोग को दी जाये. इस आशय की याचिका मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई है.
बता दें कि, इससे पहले उध्दव ठाकरे गुट की ओर से पेश याचिका में बागी विधायकों के संदर्भ में कोई भी फैसला आने तक निर्वाचन आयोग को किसी भी तरह का निर्णय देने से रोके जाने की मांग की गई थी. जिसके जवाब में दायर याचिका में शिंदे गुट की ओर से कहा गया कि, 15 विधायकों द्वारा 40 विधायकों के गुट को बागी गुट कैसे कहा जा सकता है. साथ ही पार्टी की मान्यता और चुनाव चिन्ह का विषय निर्वाचन आयोग के अख्तियार में आता है. वहीं विधायकों की अपात्रता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया जाना चाहिए. जिसमें अदालत द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें कि, इस मामले को लेकर कल बुधवार 3 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय में अगली सुनवाई होनेवाली है.