होली के पदवीदान पर रहेगी निर्वाचन आयोग की नजर
राजनीतिक दलों की बदनामी करने वालों पर होगी कार्रवाई
* पुलिस प्रशासन चुनाव को लेकर बरत रहा कडी सतर्कता
अमरावती/दि.22 – दो दिन बाद पूरे देशभर में होली का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. होली के पर्व पर अक्सर ही लोगाबाग जमकर हंसी मजाक करते है तथा एक-दूसरे को हंसी-ठिठोली में कोई उपाधि या पदवी भी देते है. जिसे होली का पदवीदान भी कहा जाता है. बुरा ना मानो होली है, का उल्लेख करते हुए किये जाने वाले ऐसे पदवीदान का यूं तो कोई बुरा नहीं मानता. परंतु इस समय चूंकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता चल रही है और जल्द ही चुनाव भी होने वाले है. ऐसे में होली के पदवीदान पर निर्वाचन आयोग द्वारा कडी नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ होली के पदवीदान की आड लेकर राजनीतिक दलों की बदनामी करने वाले लोगों के खिलाफ सीधे पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि, होली एवं रंग पंचमी के पर्व निमित्त सभी राजनीतिक दलों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विविध दिशा-निर्देश जारी किये गये है. जिसके तहत कहा गया है कि, यदि होली के पर्व का औचित्य साधते हुए किसी भी राजनीतिक दल, नेता या प्रत्याशी के खिलाफ बदनामीकारक पदवीदान किया जाता है और उसके नाम को लेकर किसी भी चौक-चौराहे पर कोई आपत्तिजनक फलक लगाया जाता है, या किसी अखबार में उसे लेकर कोई अवमाननाकारक खबर छपती है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ आचार संहिता भंग को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग ने पुलिस विभाग को बेहद स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये है. ऐसे में इस बार यह स्पष्ट है कि, चुनावी आचार संहिता के बीच इस वर्ष होली के पर्व पर कोई राजनीतिक हंसी-ठिठोली नहीं हो पाएगी.