अमरावती

चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.पांढरपट्टे ने प्रत्याशियों की बुलाई बैठक

विविध सवालों के दिए जवाब, आदर्श आचारसंहिता का पालन करने का किया आह्वान

अमरावती /दि. १९-अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के मद्देनजर चुनाव निर्णय अधिकारी तथा संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने प्रत्याशियों की बैठक बुलाकर उनके विविध सवालों के जवाब दिए. तथा सभी को आदर्श आचारसंहिता का पालन करने का आह्वान किया. चुनाव के लिए ३० जनवरी को मतदान होगा. संभाग के २६२ मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. चुनाव की मतगणना २ फरवरी को बडनेरा मार्ग स्थित नेमाणी गोदाम परिसर में होगी. इसके तहत चुनाव निर्णय अधिकारी ने बैठक बुलाई थी.बैठक में सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी संजय पवार, उपायुक्त विजय भाकरे, तहसीलदार वैशाली पाथरे, नायब तहसीलदार मधुकर धुले के साथ प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.चुनाव के तहत मत पत्रिका पर उम्मीदवारों के अनुक्रमांक के संदर्भ में इस समय संबंधितों को जानकारी दी गई. मतदान के लिए फोटो लगा पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही डीग्री उत्तीर्ण प्रमाण पत्र पर फोटो होना जरूरी है. चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध दर्ज रहने की स्थिति में, उस संदर्भ में तीन बार अखबार में तथा स्थानीय टीवी चैनल पर प्रसिद्धि करना आवश्यक है. प्रचार के लिए जरूरी विविध प्रकार की अनुमति आसानी से मिलने हेतु, संभागीय आयुक्त कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय में कक्ष बनाए गए हैं. वहां से प्रत्याशी जरूरी अनुमति ले सकते हैं. लाऊड स्पीकर के माध्यम से प्रचार करने का समय रात १० बजे तक का है, ऐसा भी डॉ. पांढरपट्टे ने बताया. चुनाव के तहत चुनाव प्रतिनिधि साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदाता प्रतिनिधि और मतगणना के दिन मतगणना प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने की उम्मीदवारों को छूट होगी. उसके लिए निर्धारित नमूने के अर्ज प्रस्तुत कर उनकी नियुक्ति कर सक ते हैं. इस समय डॉ.पांढरपट्टे ने चुनाव आयोग ने निश्चित की हुई मतदान पद्धित के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में विविध पक्षों के उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button