अमरावती

जिले की 63 ग्रामपंचायतों में चुनावी धामधूम

13 ग्रापं में आम चुनाव व 50 ग्रापं में उपचुनाव होंगे

अमरावती/दि.26 – आगामी जनवरी व फरवरी माह में कार्यकाल खत्म होने वाली 13 ग्रामपंचायतों में आम चुनाव तथा विभिन्न 50 ग्रामपंचायतों के उपचुनाव की वजह से जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों मेें इस समय चुनावी धामधूम शुरु हो गई है. इसके साथ ही आगामी समय में कार्यकाल खत्म होने वाली 7 ग्राम पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. इन सभी 70 ग्रामपंचायतों में 22 सरपंच व 235 सदस्य पदों के लिए चुनाव होने वाले है. जिसके लिए आगामी 31 जुलाई को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
आगामी जनवरी व फरवरी माह में कार्यकाल खत्म होने वाली ग्रामपंचायतों में मोर्शी तहसील के मनीमपुर-गौराला, रिद्धपुर व ब्राह्मणवाडा, अचलुपर तहसील की पिंपलखुटा, कोठारा, देवगांव व नीमझरी, धारणी तहसील की भोंडीलावा, अंजनगांव सुर्जी तहसील की दौलापुर व हयापुर तथा चांदूर रेल्वे तहसील की कारला व पाथरगांव इन 13 ग्रामपंचायतों का समावेश है. जहां पर आरक्षण की घोषणा हो चुकी है. वहीं इससे पहले 7 ग्रामपंचातयों में आरक्षण घोषित हो चुका है. इन 20 ग्रामपंचायतों का कार्यकाल खत्म हो जाने के चलते वहां पर आम चुनाव कराए जाने है. इन 20 ग्रामपंचायतों में सरपंच के 20 व सदस्यों के 164 पदों के लिए चुनाव करवाए जाने है. इसके अलावा जिले की 50 ग्रामपंचायतों में विभिन्न कारणों के चलते रिक्त रहने वाले 2 सरपंच पदों एवं 71 सदस्य पदों के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा. इन सभी ग्रामपंचायतों के चुनाव हेतु मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके तहत संयुक्त प्रारुप मतदाता सूची आगामी 31 जुलाई को प्रकाशित होगी. जिस पर 7 अगस्त तक आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे. जिनकी सुनवाई पश्चात 11 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. इन सभी बातों के मद्देनजर चुनाव लडने के इच्छूक तो पूरी तैयारी में है, लेकिन फिलहाल ओबीसी आरक्षण का मसला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है. ऐसे में निर्वाचन आयोग द्बारा चुनाव करवाने के लिए अनुमति मिलती है अथवा नहीं, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button