चुनाव खर्च की होगी तीन बार जांच
सभी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए तारीख की निश्चित
अमरावती/दि. 5– 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में होनेवाले खर्च की जांच तीन बार की जायेगी. जिसमें सभी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए तारीख निश्चित की गई है. चुनाव आयोग द्बारा बनाए गये टाईम टेबल के अनुसार 7, 11 व 15 नवंबर को उम्मीदवारों के खर्च की जांच पडताल की जायेगी. जिसके लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में अलग-अलग समय में बैठकों का आयोजन किया जायेगा.
चुनाव के लिए शासन द्बारा खर्च विषयक निरीक्षक वेंकन्ना तेजावथ व डॉ. उमा माहेश्वरी की नियुक्ति की गई है. जिस- जिस निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त किए गये सामान्य निरीक्षक प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय को भेंट देंगे. उनके सामने खर्च की जांच पडताल की जायेगी. अनेक उम्मीदवारों द्बारा प्रचार यंत्रणा पर किया गया खर्च छिपाया जाता है या फिर बाजार भाव की तुलना में कम दाम बताए जाते हैं. प्रत्यक्ष किए गये खर्च की तुलना में कम खर्च दिखाया जाता है. जिसके लिए निरीक्षकों के माध्यम से खर्च की जांच पडताल की जायेगी. पहली जांच 7 नवंबर, दूसरी जांच 11 नवंबर, तीसरी जांच 15 नवंबर को की जायगी. 4 नवंबर को नामांकन वापसी के बाद अब जिले की 8 विधानसभा सीटों पर 160 उम्मीदवार चुनाव लड रहे है. 20 नवंबर को चुनाव होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती की जायेगी.