अमरावती

चांदुर रेलवे उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव कल

सभापति पद के लिए गणेश आरेकर, अतुल चांडक, प्रभाकर वाघ, हरिभाउ गवई के नाम की चर्चा

चांदुर रेलवे/ दि. 16- चांदुर रेलवे कृषि उपज मंडी के चुनाव गत 28 अप्रैल को हुए है. पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल ने 18 में से 17 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत प्राप्त किया है. गुरूवार 18 मई को मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव होने जा रहे है. किसे इस पद पर विराजमान होने का अवसर मिलता है. उस ओर सभी का ध्यान केन्द्रित है.
18 मई को चांदुर रेलवे उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के लिए चुनाव होनेवाले है. सभापति पद के लिए कांग्रेस के पूर्व जिप सभापति गणेश आरेकर, अतुल चांडक, प्रा. प्रभाकर वाघ, हरिभाउ गवई के नाम की चर्चा है. इस कारण इनमें से पार्टी की तरफ से किसे मौका दिया जाता है. यह समय पर पता चलेगा. चांदुर रेलवे उपज मंडी में अतुल चांडक, रविंद्र देशमुख, मंगेश धावडे, राजेंद्र राजनेकर, प्रभाकर वाघ, रामेश्वर वानखडे, रावसाहेब शेलके, पूजा देशमुख, वर्षा वाघ, गणेश आरेकर, वसंत गाढवे, तेजस भेंडे, हरिभाउ गवई, प्रशांत कोल्हे, आशुतोष गुल्हाने, सुभाष अग्रवाल, श्यामसुंदर पनपालिया, सुरेश जाधव निर्वाचित हुए है.
* दोपहर 12.15 बजे से नामांकन प्रक्रिया
चांदुर रेलवे उपज मंडी के सभागृह में सभापति- उपसभापति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. गुरूवार 18 मई को दोपहर 12.15 से 12.30 बजे तक नामांकन दाखिल करना, 12.35 बजे नामांकनों की सूची घोषित करना, 12.35 बजे नामांकन की जांच और दोपहर 1 बजे नामांकन की सूची घोषित करना, दोपहर 1 से 1.15 बजे तक नामांकन वापस लेना, दोपहर 1.20 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित किए जाने के बाद दोेपहर 1.30 से 2 बजे के दौरान आवश्यकता पडने पर मतदान होगा और बाद में मतगणना और नतीजे घोषित किए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button