अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव 18 को

अध्यक्ष पद निश्चित, उपाध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू

अमरावती/ दि.13- जिजाऊ कमर्शियल को-ऑप बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव आगामी 18 जनवरी को होनेवाले है. इस बैंक पर पूर्वाध्यक्ष अविनाश कोठाले के सहकार पैनल का कब्जा है. इस कारण उन्हीं का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है.
जिजाऊ बैंक के पहली बार चुनाव होने से सहकार क्षेत्र में इस चुनाव को लेकर भारी उत्सुकता थी. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अविनाश कोठाले और पूर्वाध्यक्ष अरविंद गावंडे आमने-सामने थे. 31 दिसंबर को हुए मतदान के बाद 1 जनवरी को मतगणना संपन्न हुई. इस चुनाव में अविनाश कोठाले के सहकार पैनल के 10 संचालक निर्वाचित हुए. जबकि अरविंद गावंडके परिवर्तन पैनल को हार का सामना करना पडा. परिवर्तन पैनल के 5 उम्मीदवार निर्वाचित हुए. इस कारण इस बैंक पर फिर से कोठाले गुट का वर्चस्व कायम है और उन्हीं का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. लेकिन इस बार उपाध्यक्ष पद के दावेदार रहे राजेंद्र जाधव का नामांकन अवैध ठहराए जाने से यह चुनाव नहीं लड पाए. इस कारण अब उपाध्यक्ष पद के लिए किसका नंबर लगता है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत हैं. 18 जनवरी को बैंक के सभागृह में होनेवाले चुनाव की शुरूआत सुबह 11.30 बजे होगी. 12 बजे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्वीकारे जायेंगे.12 से 12.15 बजे के दौरान नामांकन की जांच और 1 बजे तक वैध उम्मीदवारों की सूची घोषित की जायेगी. पश्चात नामांकन पीछे लेना और अंतिम सूची घोषित होने की प्रक्रिया होगी. एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में रहने पर 1 से 1.30 बजे के दौरान मतदान होगा. पश्चात 1.45 से 2.15 बजे के दौरान मतगणना होने पर नतीजे घोषित किए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button