अमरावती

कल होगा जिप सभापति पद का चुनाव

जिलाधीश की उपस्थिति में होगी बैठक

अमरावती/दि.19 – अमरावती जिला परिषद के शिक्षा व निर्माण सभापति पद के लिए कल 20 मार्च को चुनाव होनेवाला है. जिलाधीश शैलेश नवाल की उपस्थिति में दोपहर 3 बजे चुनाव बैठक का कामकाज शुरू होगा. जिससे पूर्व सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. यह चुनाव निर्विरोध होने हेतु जिप अध्यक्ष तथा कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख, पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, चांदूर रेल्वे-धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप आदि प्रयासरत है. प्रियंका दगडकर के निधन से जिप के शिक्षा व निर्माण सभापति का पद रिक्त हुआ था.

Back to top button