अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव का फटका : महाविद्यालयीन परीक्षाओं को लगा ‘ब्रेक’

17 से 22 नवंबर के दौरान होनेवाली परीक्षा आगे बढाए जाने की संभावना

अमरावती/दि.17-चुनाव आयोग द्बारा मंगलवार को राज्य की विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की गई और आचार संहिता लागू कर दी गई. जिसका फटका विद्यापीठ द्बारा लिए जानेवाली परीक्षाओं को लगा है. 17 से 22 नवंबर तक होनेवाले महाविद्यालयीन परीक्षा स्थगित कर नया टाइम टेबल जारी किए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग के कार्यक्रमानुसार 20 नवंबर को मतदान व 23 नवंबर को मतगणना की जायेगी. चुनाव आयोग द्बारा चुनाव को लेकर घोषित किए गये कार्यक्रम से पहले ही संगाबा विद्यापीठ द्बारा शीतकालीन परीक्षाओं का टाइमटेबल निश्चित किया गया था. जिसके अनुसार 11 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी.
ऐसे में विद्यापीठ सहित विद्यापीठ क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की नियुक्तियां चुनाव के काम के लिए की गई और उनसे मतगणना का काम करवाया जायेगा. मतदान व मतगणना की अवधि को देखते हुए 17 से 22 नवंबर तक होनेवाली परीक्षा का टाइमटेबल रद्द कर दोबारा तैयार किया जायेगा और परीक्षा आगे बढा दी जायेगी. जिससे संबंधित विद्यार्थियों का तनाव बढने की संभावना है. इसी दौरान चुनाव आयोग की ओर से विद्यापीठ से संबंधित गैजेटेड अधिकारियों की सूची भी मंगवाई गई है. आवश्यकतानुसार सूची में से कितने अधिकारियों की चुनाव कार्यो में प्रत्यक्ष रूप से नियुक्तियां की जायेगी. इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्बारा नियोजन शुरू है. उनके आदेशानुसार विद्यापीठ अधिकारियों की संख्या स्पष्ट होगी, ऐसी जानकारी कुलसचिव अविनाश असनारे ने दी.

* विद्यापीठ की ‘सीनेट’ सभा पर भी आचार संहिता का साया
संगाबा विद्यापीठ अमरावती की अधिसभा सीनेट की बैठक 24 अक्तूबर को नियोजित की गई है. किंतु अब आचार संहिता लगने पर अधिसभा की बैठक होगी या नहीं. उसको लेकर संभ्रम निर्माण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button