जिला बैंक प्रतिनिधि के लिए येसुर्णा में चुनाव

राजेश काले प्रतिनिधि नियुक्त

  • कांग्रेस पदाधिकारी आमने सामने

परतवाडा/दि.5 – सहकार क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा के चुनाव के रुप में जिला बैंक की ओर देखा जाता है. बैंक के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने से सेवा सहकारी सोसायटी के प्रतिनिधि भेजने के लिए विशेष सभा का आयोजन किया जाता है. अचलपुर तहसील के येसुर्णा सेवा सहकारी सोसायटी की कल आयोजित की गई बैठक में अचलपुर पंचायत समिति के उपसभापति व कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष श्रीधर काले व कांग्रेस के पदाधिकारी के रुप में पहचाने जाने वाले राजेश काले इन दोनों के नाम सामने आये. इस समय चुनावी प्रक्रिया हुई तब राजेश काले को 7 व श्रीधर काले को 6 वोट प्राप्त हुए है. जिससे श्रीधर काले को हार का सामना करना पडा. नवनियुक्त जिला बैंक प्रतिनिधि राजेश काले का चयन होेने से उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. जबकि श्रीधर काले ने मात्र समय पर प्रतिनिधि के नाम के लिए राजेश काले को कोई विरोध नहीं था. किंतु राजनीतिक घटनाक्रम देश समय पर यह निर्णय देना पडा. राजेश काले की नियुक्ति होने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button