अमरावती

विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियां होगी अपडेट

सूची में दो बार रहनेवाले नामों को हटाया जायेगा

  • छायाचित्र नहीं रहनेवाले मतदाताओें के छायाचित्र भी संकलित करने के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जिन मतदाताओें के नाम दो बार दर्ज है, उन्हें छांटते हुए सूची से हटाने और मतदाता छायाचित्र पहचानपत्र से संंबंधित दिक्कतों को दूर करने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रनिहाय टाईम टेबल तैयार करने का निर्देश जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा संबंधित मतदाता पंजीयन अधिकारियों को दिया गया है. ऐसे में अब सभी नागरिकों को अपने नाम व मतदाता पहचान पत्र में रहनेवाली त्रृटिया सरकार की एनआयसी वेबसाईट पर देखने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

अमरावती जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो बार नाम दर्ज रहनेवाले मतदाताओं की संख्या १ हजार ४७६ है. जिसमें धामणगांव रेल्वे के २९६, बडनेरा के २९१, अमरावती ३२८, तिवसा के १६०, दर्यापुर के ११२, मेलघाट के ३६, अचलपुर के ९९ तथा मोर्शी के १५४ नामों का समावेश है. इन सभी दो बार जारी मतदाता पहचान पत्रों की त्रृटी को दूर करने का निर्देश जारी किया गया है. इसी तरह भौगोलिक समान पंजीयन के तौर पर धामणगांव में १२२७, बडनेरा में १४७८, अमरावती में ३४३७, तिवसा में २२०६, दर्यापुर में ११८०, मेलघाट में ८७५, अचलपुर में ७०९ तथा मोर्शी में १०८७ ऐसे कुल १२ हजार १९९ मतदाता पहचानपत्र पाये गये है. जिनमें दुरूस्ती करने हेतु समयबध्द कार्य करने के निर्देश जारी किये गये है. इसी तरह लॉजीकल एरर के रूप में भी कई पहचान पत्रों में त्रृटी पायी गयी है. जिनमें धामणगांव रेल्वे के २०१७५, बडनेरा के ७३५८१, अमरावती के ३१२५९, तिवसा के ३०९३५, दर्यापुर के ५७२६, मेलघाट के १२८५२, अचलपुर के ७०२७ व मोर्शी के ८६११ ऐसे कुल १ लाख ९० हजार १६६ मतदाता पहचानपत्रों में लॉजीकल एरर है. इन सभी त्रृटियों का निपटारा करने हेतु भी समयबध्द कार्यक्रम शुरू करने का आदेश जिलाधीश शैलेश नवाल ने संबंधित मतदाता पंजीयन अधिकारियों को दिया है.

Back to top button