अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव सामग्री वितरण प्रारंभ

अमरावती /दि.24– घोषित लोकसभा चुनाव की आवश्यक सामग्री, स्टेशनरी का आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर केे बचत भवन से जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए वितरण शुरू हो गया. वितरण व्यवस्थापन समिति के 15 अधिकारियों की देखरेख में पोस्टल बैलेट फार्म, 85 वर्ष अधिक आयु के नागरिकों हेतु ईवीसी फार्म, अंगुली पर अंकित की जाती इंक की 7343 शीशीयां और संवैधानिक, असंवैधानिक पैकेट, केंद्राध्यक्ष सूचना पुस्तिका, मतदान हैंड बुक आदि का वितरण किया गया.


Back to top button