जिले की पांच नगर पंचायतों में चुनावी हलचलें तेज

प्रभाग रचना और आरक्षण ड्रा कार्यक्रम घोषित

अमरावती/दि. ४ – कोरोना महामारी नियंत्रण में आते ही जिला प्रशासन भी रुके हुए काम पूरे करने में जुट गया है. इसके अंतर्गत एक के बाद एक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जा रही है. शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र चुनाव, ग्रामपंचायत चुनाव के साथ ही अब नगर पंचायत चुनाव की तैयारी भी प्रशासन व्दारा की जा रही है.
जिले के तिवसा, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर और धारणी नगर पंचायत में चुनाव होंगे. इसके लिए प्रशासन ने प्रभाग रचना तथा आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके बाद इन क्षेत्रों के इच्छुक प्रत्याशी भी तैयारी में जूट गए है. नगर पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जमाति महिला, ओबीसी, ओबीसी महिला तथा ओपन महिला प्रवर्ग तय करने के लिए आगामी १० नवंबर को आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा. हर तहसील के नगर पंचायत कार्यालय या मुख्याधिकारी व्दारा तय स्थानों पर सुबह ११ बजे इसका ड्रा निकाला जाएगा. जिलाधिकारी शैलेश नवाल व्दारा २ नवंबर को जारी किये गए कार्यक्रम के अनुसार प्रभाग रचना का प्रारुप १८ नवंबर तक जारी किया जाएगा. १८ से २६ नवंबर तक आपत्तियां व सूचना प्रस्तूत की जा सकेगी. आपत्ति व सूचना प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों को सुनवाई के लिए स्वतंत्र रुप से सूचित किया जाएगा.

Back to top button