अमरावती

तीसरे चरण में 84 सोसायटियों के चुनाव

डीडीआर द्वारा मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित

अमरावती/दि.12– जिले की 543 सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव आगामी 31 मार्च से पहले पूर्ण कराने है. जिसके चलते जिला उपनिबंधक यानी डीडीआर कार्यालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह में चरणबध्द ढंग से मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है. इसके तहत तीसरे चरण में 84 सोसायटियों की मतदाता सूची का कार्यक्रम सहकार विभाग द्वारा गत रो घोषित किया गया. बता दें कि, विगत जनवरी माह से गांव-गांव में सहकार क्षेत्र की राजनीति जमकर गरमायी हुई है और सहकार क्षेत्र का प्रमुख आधार रहनेवाली 543 सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव पांच चरणों में लिये जा रहे है. जिसके अनुसार इस समय तीसरा चरण चल रहा है. वहीं अब तक 238 सोसायटियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ज्ञात रहे कि, विगत दिसंबर माह के दौरान जिले की 10 बाजार समितियों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी रहने के दौरान औरंगाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा लिये गये निर्णयानुसार बाजार समितियों में मतदाता रहनेवाली सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव की प्रक्रिया पहले ली जा रही है. इससे संबंधित आदेश अदालत द्वारा राज्य के सहकार निर्वाचन प्राधिकरण को दिया गया था. जिसके अनुसार प्राधिकरण ने सभी जिला उपनिबंधकों को आदेश देते हुए सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया 31 मार्च से पहले लेने के निर्देश दिये. जिसके चलते अब जिले की 543 सोसायटियों के चुनाव करवाये जा रहे है.

* तहसीलनिहाय सोसायटियां
इस समय तीसरे चरण के तहत 84 सोसायटियों में मतदाता सूची का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें अंजनगांव सूर्जी तहसील की 7, अचलपुर तहसील की 7, अमरावती तहसील की 9, चिखलदरा तहसील की 4, दर्यापुर तहसील की 10, धामणगांव रेल्वे तहसील की 9, मोर्शी तहसील की 12, वरूड तहसील की 13 व नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 8 सोसायटियों का समावेश है. इन सभी सोसायटियों की अंतिम मतदाता सूची आगामी 7 मार्च को प्रकाशित होगी.

Related Articles

Back to top button