अमरावती

जिप शिक्षक बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 15 को

जिला उपनिबंधक कार्यालय से आदेश जारी

* विशेष सभा में पूर्ण होगी चुनाव प्रक्रिया
अमरावती/दि.12 – दि अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव की तिथि घोषित हुई. जिला उपनिबंधक कार्यालय में शिक्षक बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव के लिए 15 जुलाई की तारीख निश्चित कर वैसा आदेश जारी किया है. जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर ने इस चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी.
शिक्षक बैंक चुनाव में प्रगती पैनल के सर्वाधिक 15 प्रत्याशी विजयी हुए है. इस चुनाव के बाद सभी की नजरें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव पर टिक गई थी. वह प्रतिक्षा अब खत्म हो गई. 15 जुलाई को विशेष सभा में संबंधित दोनों पदों के लिए चुनाव कराया जाएंगा. जिसके तहत 12 बजे से 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण व स्विकृति की प्रक्रिया होंगी. पश्चात 12.30 से 12.45 तक दाखिल नामांकनों की पडताल की जाएंगी. वैध नामांकनों की सुची जाहीर होने के बाद 1 बजे से 1.15 बजे नामांकन पीछे लेने के लिए समय दिया जाएंगा. उसके बाद चुनाव कराकर 2.15 बजे शिक्षक बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की घोषणा की जाएंगी. शिक्षक बैंक के चुनाव में कुल 21 संचालक पदों के लिए हुए चुनाव में प्रगती पैनल ने 15, समता पैनल ने 5 व क्रांति पैनल ने 1 सीट जीती है. जिससे इस बार भी बैंक पर प्रगती पैनल का ही परचम लहराया है. प्रगती पैनल के गोकुल राउत, तुलसीदास धांडे, प्रफुल्ल शेंडे, सुरेंद्र मेटे, रामदास कडू, राजेंद्र गावंडे, अजयानंद पवार, कैलास कडू, संभाजी रेवाले, सरिता कोठाले, संगिता तडस, राजेश गादे इनमें से एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष का चयन किया जाएंगा.

Related Articles

Back to top button