धामणगांव रेलवे पालिका सभापति का चुनाव निर्विरोध
सभापति पद पर सुनील जावरकर व संतोष पोल का दुबारा चयन

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.30 – धामणगांव रेलवे नगरपालिका स्थित भारतरत्न अटल बिहारी वाजपयी सभागृह में पालिका विषय समिति सभापतियों के चुनाव के संबंध में सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी विषय समितियों के सभापति पद का चयन निर्विरोध किया गया है. नगराध्यक्ष प्रताप अडसड की उपस्थिती में गुरुवार को सभापतियो का चयन किया गया. जिसमें पार्षद सुनील जावरकर व पार्षद संतोष पोल दूसरी बार सभापति पद पर चुने गए.
सभा में चुनाव अधिकारी की भूमिका में तहसीलदार गौरव भलगटियां, मुख्याधिकारी प्रशांत उरकुडे, सभा अधिक्षक किशोर तुपट, उपस्थित थे. इन सभी की उपस्थितीयों में सभापतियों के नाम की घोषणा की गई. जिसमें बांधकाम समिति सभापति पद पर सुनील जावरकर, स्वास्थ्य समिति सभापति पद पर संतोष पोल, जलापूर्ति समिति सभापति पद पर शुभम किनगे तथा महिला व बालकल्याण सभापति पद पर पुष्पा मुलवडे व उपसभापति पद पर सारिका माकडे का निर्विरोध चयन किया गया.
विषय समिति के साथ समिति सदस्यों का भी चयन किया गया. जिसमें शिक्षण समिति सभापति पद पर देवकरण रॉय तथा सदस्य पद पर विनोद तलवारे, गुलाम रसुल कुरैशी, अर्चना ठाकरे, सीमा देवतले का चयन किया गया. बांधकाम समिति के सदस्यों में पद्माकर पाटिल, अर्चना गोडबोले, विनोद धुर्वे व दर्शना ठाकुर का समावेश है. स्वास्थ्य समिति सदस्य पद पर शुभांगी आठवले, कल्पना देशमुख, डॉ. हेमकरण कांकरिया व अर्चना गोडबोले का चयन किया गया.
उसी प्रकार जलापूर्ति समिति में संजय जांघडा, विनोद धुर्वे, दर्शना ठाकुर, डॉ. हेमकरण कांकरिया का समावेश है तथा महिला व बालकल्याण समिति सदस्य पद पर सीमा देवतले, अर्चना ठाकरे, राजूदेवी मुंदडा का चयन किया गया. सभी नवनिर्वाचित सभापति व सदस्यों का नगराध्यक्ष तथा विधायक प्रताप अडसड, उपाध्यक्ष देवकरण रॉय ने अभिनंदन किया.