अमरावती

मिनी महापौर का चुनाव 3 को

संभागीय आयुक्त ने की कार्यक्रम की घोषणा

अमरावती/दि.1 – स्थानीय महानगरपालिका के पांचों झोन के सभापति (मिनी महापौर) का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत संभागीय आयुक्त ने आगामी 3 अप्रैल को चुनाव की तिथि तय किये जाने के साथ ही इस संदर्भ में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार मनपा के झोन क्र.1,2,3,4,5 के सभापति के मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में होने वाले चुनाव में पीठासीन सभापति के रुप में जिलाधीश शैलेश नवाल उपस्थित रहेंगे. क्रमबध्द तरीके से शनिवार 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के लिये सुबह 9 से 10.30 बजे का समय दिया गया है. नामांकन दाखिल करने व नामांकन फार्म जांचने के उपरांत सुबह 11 बजे रामपुरी कैम्प झोन क्र. 1 के सभापति का चुनाव होगा. पश्चात 11.30 बजे झोन क्र. 2 राजापेठ, इस प्रकार 30-30 मिनट के अंतरात पर सभापति चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे पूर्ण होगी.

Back to top button