आगामी सप्ताह जिला बैंक के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
भारसाकले व साबले के इस्तीफे के कारण रिक्त हुए पद
* सोमवार को सहकार विभाग जारी करेगा नोटिस
अमरावती/दि.5 – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकार बैंक के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 10 जुलाई के करीब होने की संभावना सहकार विभाग के सूत्रों ने व्यक्त की है. जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले व उपाध्यक्ष सुरेश साबले ने पिछले दिनों 22 जून से पहले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. 22 जून को हुई जिला बैंक के संचालक मंडल की बैठक में दोनों का इस्तीफा मंजूर कर वह सरकार विभाग के चुनाव प्राधिकरण को भेजा गया था, जिससे जिला बैंक का नया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कौन बनेगा, इस ओर सभी की नजरें लगी है. विभागीय सहकार अधिकारी अविनाश कहालेकर ने बताया कि, इस सप्ताह की शुरुआत में अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक के सभी संचालक मंडल को नोटिस दिया जाएगा और नोटिस देने के 7 दिन बाद नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए संचालक मंडल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए जाएंगे. 10 से 12 जुलाई के बीच जिला बैंक के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव कराया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, किसानों की अपनी बैंक समझे जानेवाले दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के डेढ वर्ष पहले हुए चुनाव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व पूर्व मंत्री यशोमति के नेतृत्व में सहकार पैनल के 21 में से 15 संचालक निर्वाचित हुए थे. वहीं विपक्ष में 6 संचालक बैठे हैं, जिसमें पूर्व मंत्री बच्चू कडू का भी समावेश है. सहकार पैनल के संचालकों के बीच हुए अंतर्गत करार के अनुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल डेढ वर्ष का रहेगा. जिससे अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले व उपाध्यक्ष सुरेश साबले का कार्यकाल खत्म हो जाने से दोनों ने जून माह में अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया था.
* जल्द ही जारी होगा चुनावी नोटिस
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के इस्तीफे की जानकारी चुनावी प्राधिकरण को प्राप्त हुई है. सोमवार को नए अध्यक्ष के चयन के लिए नोटिस जारी कर संचालक मंडल की बैठक के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा.
– अविनाश कहालेकर,
विभागीय सहकार निबंधक.