अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परसों नये नगराध्यक्ष का चुनाव

तिवसा में बडी उत्सुकता

तिवसा/ दि. 26-स्थानीय नगर पंचायत के नये नगराध्यक्ष का चुनाव परसों शुक्रवार 28 मार्च को होना है. सदन में कांग्रेस का बहुमत है. फिर भी नये नगराध्यक्ष को लेकर तिवसा पंचायत में काफी कौतुहल देखा जा रहा है. महिला नगराध्यक्ष को अवसर मिलने के आसार बताए जा रहे हैं. पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर किसे अवसर देती है, यह देखनेवाली बात होगी. बता दें कि यशोमती के करीबी योगेश वानखडे ने पिछले दिनों अपना नगराध्यक्ष पद छोड दिया. उसके बाद उपाध्यक्ष प्रिया विघने को प्रभार दिया गया था.
* इनके नाम चर्चा में
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि 17 सदस्यीय नगर पंचायत में कांग्रेस के 13 सदस्य होने से स्पष्ट बहुमत प्राप्त है. ऐसे में प्रतिभा गौरखेडे, मंगला बाखडे, संगीता राउत, अमर वानखडे, किसन मुंदाने के नाम नये नगराध्यक्ष पद हेतु चर्चा में है. यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस में ही काफी उत्सुकता नाम को लेकर देखी जा रही हैं. कुछ नगर सेवकों ने उपाध्यक्ष और अन्य पदों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.
प्रवर्ग आरक्षण के अनुसार 28 मार्च को सुबह 11 बजे नगराध्यक्ष पद का नामांकन पीठासीन अधिकारी के पास करना होगा. दोपहर 1 बजे नगराध्यक्ष का चुनाव होगा. सदन में कांगे्रेस के 13, बीजेपी और शिवसेना के 4 सदस्य हैं. गत अनेक वर्षो से नगर पंचायत पर कांग्रेस की एकाध सत्ता है.

Back to top button