अमरावती

निंबा सेवा सहकारी सोसायटी का चुनाव र्निविरोध

अध्यक्ष पद पर प्रमोद देशमुख व उपाध्यक्ष पद पर निलेश पार्वे

चांदूर रेल्वे / दि.10-समीपस्थ निंबा सहकारी सोसायटी का चुनाव र्निविरोध संपन्न हुआ. जिसमें 13 संचालकों का चयन किया गया. अध्यक्ष पद पर पूर्व मुख्याध्यापक प्रमोद देशमुख तथा उपाध्यक्ष पद पर निलेश पार्वे का चयन किया गया. निंबा सेवा सहकारी सोसायटी का चुनाव अशोकराव देशमुख, गोविंदा देशमुख, उत्तमराव वासनिक के नेतृत्व में र्निविरोध किया गया.
र्निविरोध चयन किए गए संचालकों में कर्जदार गट से गोविंद अजाबराव देशमुख, रामचंद्र मनोजी इरपाते, उकंडराव लहानुजी खत्री, सुनील दादाराव झाडे, सतीश नारायण देशमुख, निलेश सिद्धार्थ पार्वे, यशोदा नारायण तुरकाने, वर्षा संदीप देशमुख, ओबीसी प्रवर्ग से प्रमोद नरहरी देशमुख, महिला आरक्षित प्रवर्ग से मंगला अशोक देशमुख, शीला विजय देशमुख, एसटी प्रवर्ग से शैलेश उत्तमराव वासनिक, एनटी प्रवर्ग से निवृत्ती शेंडे इन 13 संचालकों का समावेश है.

Back to top button