6 अप्रैल को पुज्य पंचायत कवर नगर का चुनाव
25 मार्च से नामांकर प्रक्रिया,प्रत्याशियों की अंतिम सुची 30 मार्च को होगी जारी

अमरावती/दि.19-पुज्य पंचायत कंवर नगर का चुनाव 6 अप्रैल रविवार को होने जा रहा है. जिसमें 25 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.और प्रत्याशियों की अंतिम सुची 30 मार्च को जारी की जाएगी. पुज्य पंचायत कंवर नगर की 13 सदस्यीय कार्यकारणी के चुनाव के लिए स्थानिय कंवर नगर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में बने पुज्य पंचायत कंवर नगर कार्यालय में मंगलवार 25 व 26 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन स्विकारे जाएंगे. और बुधवार 26 मार्च को शाम 7 बजे विविध पदों के लिए प्राप्त वैद्य नामांकनों की सुची जारी की जाएगी.
26 से 30 मार्च तक सुबह 11 से 1 बजे तक विविध पदो के लिए प्राप्त नामांकन वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया है. उसके पश्चात रविवार 30 मार्च को शाम 7 बजे 13 पदो के लिए प्राप्त उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. वर्तमान में पुज्य पंचायत कंवर नगर के कार्यालय से नामांकन पर्चा का वितरण जारी है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले इच्छुक प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करते समय पाच हजार रूपये तथा अन्य पदो के लिए दो हजार रूपये आवेदन शुल्क भरना होगा. यह शुल्क कीसी भी कारण से प्रत्याशीयों को लौटाया नही जाएगा.
–
* इन्हे मिलेगा मतदान का अधिकार
वर्तमान में मतदाता प्रारंभिक सूची तैयार हो चुकी है. लेकीन अभी भी नए मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिले इसकी प्रक्रिया जारी है. रविवार 23 मार्च तक समाज के जो परिवार पंचायत व्दारा निर्धारित सदस्यता शुल्क अदा करते है. उन्हें आगामी 6 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना वोट डालने का अधिकार प्राप्त होगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा समाज बंधु पंचायत का सदस्यता शुल्क अदा कर सदस्य बनने का आवाहन किया गया है.
* मनोज हरवानी मुख्य चुनाव अधिकारी
पुज्य पंचायत कंवर नगर के चुनाव की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में मनोज हरवानी को सौपी गई है. इस के साथ सह चुनाव अधिकारी के तौर पर परमानंद मोटवानी जिम्मेदारी संभाल रहे है. इन दोनो के मार्गदर्शन में रविवार 6 अप्रैल को सुबह 8 से दोंपहर 4 बजे तक संत कंवर नगर चौक स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल में मतदान होगा. उसके पश्चात मदगणना होंगी इसमें विशेष यह है. की मतदान के दिन सदस्यों को पहचान पत्र जैसें कि आधार कार्ड, पॅन कार्ड, वोटर आयडी, ड्रायव्हिंग लाईसन्स लाना अनिवार्य है.
* इस प्रकार होगी 13 सदसीय कार्यकारिणी
पुज्य पंचायत कंवर नगर कार्यकारिणी में 1 अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, सचिव 2, सहसचिव , कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, व 3 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश रहेगा. ऐसे कूल 13 सदस्य आगामी 3 वर्षा के लिए कार्यरत रहेंगे वर्तमान में पुज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रेमचंद कुकरेजा सभाल रहे है. उनके मार्गदर्शन में 13 सदस्यीय टिम कार्य कर रही है. अब इनका कार्यकार समाप्त होने जा रहा है.