अमरावती

गणोरी सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव

सहकार पॅनल की जीत

भातकुली/दि.28-तहसील की महत्वपूर्ण समझी जाने वाली गणोरी सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव 27 फरवरी को हुआ. इसमें सहकार पॅनल के सभी 13 उम्मीदवार विजय रहे. चुनाव निर्विरोध हो, इसके लिए सहकार पॅनल प्रयत्नशील था, लेकिन प्रतिस्पर्धी गुट विरोध में खड़ा हुआ था. चुनाव के लिए प्रतिस्पर्धा गट को गांव के उम्मीदवार मिलने के लिए भी कसरत करनी पड़ी थी, जिसके चलते उन्होंने सिर्फ चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. इसमें सभी की हार हुई.
विजयी उम्मीदवारों में राजेन्द्र देशमुख,राजेन्द्र जंगले,मिलिंद देशमुख, रविन्द्र मोडक,उमेश जंगले,संजय अंबाडकर,हर्षल शेटे,दीपक अवघड,सुधीर देशमुख,अलका ढोक, अनिता वानखडे, मनोज जंगले, वासुदेव बरडे का समावेश है. सभी विजयी उम्मीदवारों का गांव के अशोक शेटे,शशिकांत ठाकरे, अमोल पाटील भारसाकले, मंगेश देशमुख,ग्रा.पं.सदस्य प्रतीक्षा भारसाकले व गणोरी के ग्रामवासियों ने अभिनंदन किया.

Back to top button