अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा विद्यापीठ की विविध समितियों का चुनाव

डॉ. नितिन चांगोले व डॉ. विद्या शर्मा का विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद पर चयन

अमरावती/दि.9– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ विद्या परिषद की सभा का आयोजन कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते की अध्यक्षता में किया गया था. जिसमें विद्यापीठ व्यवस्थापन समिति पर श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती के डॉ. नितिन वसंतराव चांगुले का निर्विरोध चयन किया गया वही नरसिम्मा कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय अमरावती की डॉ. विद्या अनंत शर्मा 35 मत हासिल कर निर्वाचित हुई.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल पर कला वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय चिखलदरा के डॉ. जी.आर ढोकणे व विद्यापीठ शिक्षक कल्याण निधि समिति पर डॉ. पी.एस. जावंदियां, पंकज लडुड इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट स्टडीस येलगांव जिला बुलढाणा व र्डॉ. एच.एस.चांडक जी.एस. विज्ञान, कला व वाणिज्य महाविद्यालय खामगांव, जि. बुलढाणा का चयन किया गया. वहीं विद्यापीठ विद्यार्थी कल्याण निधि समिति पर डॉ. अरूणा वाडेकर महिला महाविद्यालय अमरावती का चयन किया गया.
विद्या परिषद सभा के दौरान चुनाव करवाए गये थे. जिसमें व्यवस्थापन परिषद सदस्य के लिए करवाए गये चुनाव में डॉ. विद्या अनंत शर्मा व डॉ. वर्षा श्रीधर सुखदेवे दोनों ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें विद्या अनंत शर्मा 35 वोट लेकर विजयी रही. वहीं वर्षा सुखदेवे को 25 मत मिले. डॉ. शर्मा को विजय घोषित किया गया. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की एक जगह के लिए डॉ. काशीनाथ विनायक बर्‍हाटे व डॉ. जी. आर. ढोक उम्मीदवार थे. डॉ. बर्‍हाटे को 11 व ढोक को 41 वोट मिले. डॉ. बर्‍हाटे को विजय घोषित किया गया.
शिक्षक कल्याण निधि समिति की एक जगह के लिए हुए चुनाव में डॉ. एच.एस. चांडक व डॉ. नामदेव ढाले यह दोनों उम्मीदवार चुनाव मैंदान में थे. जिसमें डाँ चांडक 40 मत लेकर विजयी रहे. वहीं डॉ. ढाले को 22 मत प्राप्त हुए. विद्यार्थी कल्याण निधि समिति की एक जगह के लिए डॉ. अरूणा वाडेकर का निर्विरोध चयन किया गया. चुनाव निर्णय अधिकारी का काम कुल सचिव डॉ. अविन असनारे ने देखा. इस समय प्रा. कुलगुरू महेंद्र ढोरे मंच पर तथा सभा में 61 सदस्य उपस्थित थे.

 

Back to top button