अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव अधिकारी कलंत्री और नैयर का सत्कार

माना सभी का सहयोग हेतु आभार

* जिला वकील संघ में नई टीम पदारूढ
अमरावती/दि.11-अमरावती जिला वकील संघ के 2025 2026 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारंभ जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमुख चुनाव अधिकारी एडवोकेट रामपाल कलंतरी के हाथों प्रमाण पत्र दिए गए इसके उपरांत जिला वकील संघ के 2025- 2026 के चुनाव बहुत ही पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से संपन्न करने के उपलक्ष में एडवोकेट रामपाल कलंतरी मुख्य चुनाव अधिकारी एवं एडवोकेट शहजाद नैयर उप चुनाव अधिकारी का सत्कार प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री यार्लगडा एवं कौटुंबिक न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश श्री पोदकूले ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट सुनील देशमुख द्वारा शाल श्रीफल एवं फूलों का पौधा देकर सत्कार किया गया. सत्कार के उत्तर में एडवोकेट रामपाल कल्रंत्री ने कहा कि उनकी पूरी सहयोगी चुनावी टीम ने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ काम किया मेरे द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया गया. इस वजह से यह चुनाव अच्छी तरह पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करना संभव हुआ. इसलिए यह सत्कार मैं मेरे पूरे टीम सदस्यों को समर्पित करता हूं. एडवोकेट रामपाल कलंत्री ने निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया एवं सभी मतदार वकील बंधु भगिनियों के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा 1456 मतदार वकीलो ने इस चुनाव में अपने मतदान का अधिकार का उपयोग किया और सभी ने बड़े ही शांतिपूर्वक मतदान एवं मतगणना के दरमियान सहयोग दिया इसलिए उनके प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं अंत में एडवोकेट रामपाल कलंत्री ने नए कार्यकारिणी को शुभेच्छा दी है उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

Back to top button