अमरावतीमुख्य समाचार

बैलेट पेपर पर कराये जाए चुनाव

समाजवादी पार्टी की मांग

अमरावती/ दि.20- इवीएम मशीन पर चुनाव कराने के बजाय बैलेट पेपर का ही इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाए, इस आशय की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि संपूर्ण राज्य के अलावा देशभर में इवीएम मशीन के जरिये चुनाव लेने की प्रक्रिया अमल में लायी गई है. भले ही यह पध्दति काफी सरल है, लेकिन आम नागरिकों के लिए यह घातक है. अनेक राजनीतिक दलों ने इवीएम प्रणाली पर आपत्ति भी जताई है. अनेक वर्षों से बैलेट पेपर पर चुनाव कराना लोकतंत्र के हितावह है. जिस देश में इवीएम प्रणाली को अमल में लाया गया, उसी देश में बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव लिये जा रहे है. बैलेट पेपर पर मतदान करने से नागरिक अपने मतों को रख सकते है, लेकिन इवीएम मशीन ने वह अधिकार छिन लिये है. इसलिए चुनाव आयोग ने आम मतदाताओं के मतों का विचार करते हुए बेैलेट पेपर के जरिये ही चुनाव लेने चाहिए. निवेदन सौंपते समय समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष शेख अजीम शेख करीम, मुशफिक शेख, अफजल चौधरी, विनोद इंगले, शेख समीर शेख अनवर, इरफान अहेमद, सलीम जावेद, अनीस खान, शफिकोद्दीन काजी आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button