
अमरावती/दि.25 – जिले की 12 सहकारी संस्था की चुनाव प्रक्रिया 23 मार्च से शुरु को गई है. इसमें 10 सेवा सहकारी सोसायटी सहित 2 पतसंस्था का समावेश है. इस संस्था के लिए 27 अप्रैल को मतदान होगा.
प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला सहकारी चुनाव अधिकारी तथा जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देशानुसार मतदान सूची घोषित हुए सहकारी संस्थाओं में 24 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसमें केवल अष्टविनायक पतसंस्था बेनोडा शहीद संस्था के लिए 27 अप्रैल को मतदान होने के बाद 28 अप्रैल को मतगणना होगी. नामांकन 24 से 28 मार्च, जांच 1 अप्रैल को होने पर 2 से 16 अप्रैल तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. चुनााव चिन्ह का वितरण 17 अप्रैल को होगा और 27 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना की शुरुआत होगी.
* इन संस्थाओं के चुनाव
सेवा सहकारी सोसायटी दर्यापुर, बेंबला, जामगांव, राजूरा, ब्राम्हणवाडा थडी, खानापुर (मेंढी), बोराला, मूर्तिजापुर, मोझरी व मसदी के अलावा जागृत नवयुवक शिक्षण संस्था, कर्मचारी सहकारी पतसंस्था व भूमि अभिलेख कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के चुनाव फिलहाल प्रक्रिया में है.