अमरावती

सोमवार से शुरु होगी 14 सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया

कोरोना के चलते रद्द हुए थे चुनाव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – जिले की 14 सहकारी संस्थाओं के चुनाव होने वाले है. 14 फरवरी से चुनावी प्रक्रिया शुरु होगी. कोरोना की पृष्ठभूमि पर सभी सहकारी संस्था के चुनाव उसी चरणों पर रोके गए थे. उन चरणों से वह आगे शुरु करने बाबत सरकार ने आदेश जारी किये है. यह चुनाव चार चरणों में होंगे. चुनाव प्राधिकरण ने उसकी तैयारी शुरु की है. प्राधिकरण ने जिला चुनाव प्रारुप 2020 जाहीर किया है. इस तरह की जानकारी सूत्रों ने दी है. इसके साथ ही सहकार क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी शुरु हो चुकी है.

  • इन संस्थाओं के होगे चुनाव

अभिनंदन अर्बन को आपरेटीव बैंक, पूर्णा एग्रो बायोएंजी सहकारी संस्था चांदूर बाजार, हरताला सेवा सहकारी संस्था भातकुली, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक व अन्य कर्मचारी पतसंस्था वरुड, नवप्रभात कर्मचारी सहकारी पतसंस्था वरुड, संतरा बागायतदार सहकारी समिति वरुड, अमरावती जिला सहकारी बोर्ड, अमरावती जिला डाकसेवक सहकारी संस्था, हरिसाल आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, दुनी आदिवासी विविध कार्यकारी संस्था, चाकर्दा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, नांदूरी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, बिजुधावडी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था आदि धारणी तहसील की और चांदूर बाजार तहसील की शिवपुर सेवा सहकारी संस्था आदि 14 संस्थाओं की चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरु होगी.

सहकारी विभाग व्दारा दिये गए आदेश के अनुसार जिले की 14 सहकारी संस्था के चुनाव की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरु की जाएगी. वरिष्ठो से प्राप्त होने वाली सूचना के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.
-संदीप जाधव, जिला उपनिबंधक, अमरावती

Related Articles

Back to top button