अमरावती

14 संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया पर 1 मार्च तक रोक

सहकारी संस्थाओं के चुनाव पर फिर स्थगिति

  • स्थगिति के चरण से चुनावी प्रक्रिया होगी शुरु

  • सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग के आदेश

अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – राज्य में 47 हजार 276 सहकारी संस्था के चुनाव पिछले 2 वर्षों से प्रलंबित है. चुनाव को 16 जनवरी 2020 को 31 मार्च तक स्थगिति दी गई थी. वह वापस लेकर फिर कोविड 19 के मार्गदर्शक तत्व व नियमों का पालन कर 2 फरवरी से प्रक्रिया फिर शुरु की गई थी. किंतु अमरावती समेत राज्य में फिर कोरोना संक्रमण बढ जाने से राज्य सरकार ने इस चुनावी प्रक्रिया को रोक लगा दी है. चुनावी प्रक्रिया फिलहाल जिस चरण में है, वहां से 31 मार्च 2021 तक स्थगित करने के आदेश दिये है. इस आदेश से अमरावती जिले की अभिनंदन अर्बन को-आपरेटीव बैंक ली. अमरावती समेत 14 सहकारी संस्था की चुनाव प्रक्रिया को ब्रेक लगा है.
16 जनवरी को चुनाव को 31 मार्च तक स्थगिति दी गई थी. किंतु 2 फरवरी को यह स्थगिति अब प्रशासन ने उठाई थी. किंतु अब फिर राज्य सरकार ने जहां है उस चरण पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित की है. इस निर्णय से जिले की अभिनंदन अर्बन को-आपरेटीव बैंक ली. समेत 14 सहकारी संस्था की चुनावी प्रक्रिया को स्थगिति मिली है. जिन सहकारी संस्था के चुनाव को स्थगिति मिली उसमें अभिनंदन अर्बन को-आपरेटीव बैंक ली. अमरावती र.नं. 311, पूर्णा एग्रो बायो एनर्जी सहकारी संस्था र.नं. 120 तहसील चांदूर बाजार, अमरावती, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक व अन्य कर्मचारी सहकारी पत संस्था, वरुड, नवप्रभात कर्मचारी सहकारी पतसंस्था वरुड, वरुड संतरा बागायतदार सहकारी समिति, वरुड, अमरावती जिला सहकारी बोर्ड, अमरावती, अमरावती जिला डाकसेवक सहकारी संस्था, अमरावती, हरिसाल आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था धारणी, दुनी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, धारणी, चाकर्दा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था धारणी, नांदुरी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था ,धारणी, बिजु धावडी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, धारणी, शिवपुर सेवा सहकारी संस्था, चांदूर बाजार, जिला अमरावती आदि संस्थाओं का समावेश है.

Related Articles

Back to top button