अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

7 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया कल से

सहकार प्राधिकरण के आदेश की प्रतीक्षा

अमरावती/ दि. 30- जिले के 7 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होनेवाली थी. लेकिन एक दिन पूर्व सहकारी चुनाव प्राधिकरण के आदेश पर यह प्रक्रिया 21 मई तक स्थगित की गई थी. यह अब समाप्त हो रही है. लोकसभा चुनाव की आचार्य संहिता फिलहाल जारी है. इन संस्थाओं के चुनाव अब होते है अथवा अवधि बढाकर दी जाती है. इस ओर सहकार क्षेत्र का ध्यान केंद्रित है.
सहकार विभाग के अनेक अधिकारी, कर्मचारियों की सेवा लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी के लिए अधिग्रहित की गई थी. इसके अलावा सहकार विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के पद बडी संख्या में रिक्त है. आदि कारणों से राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्बारा सहकारी संस्था के जहां चुनाव उसे 31 मई तक स्थगित कर दिए गये थे. वैसा आदेश प्राधिकरण ने 28 फरवरी को जारी किया था. पश्चात 16 मार्च से लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है और 4 जून की मतगणना तक वह कायम रहनेवाली है. सहकार के सात संस्थाओं की चुनाव की समयावधि बढाने की तिथि 31 मई को समाप्त हो रही है. इस कारण सहकार प्राधिकरण फिर से समय बढाती है अथवा चुनाव प्रक्रिया शुरू करता है. इस ओर सहकार क्षेत्र का ध्यान केन्द्रित है. लोकसभा चुनाव में व्यस्त सहकार नेता अब खाली होने से इस चुनाव में जुट गये है.

* यह है सात सहकारी संस्था
चुनाव की समयावधि बढाकर मिले सहकारी संस्थाओं में सावंगा , शिवणी और कावली की सेवा सहकारी सोसायटी, अमरावती विभाग अर्बन कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी, भारतीय सेलरी अर्नेस को- ऑप क्रेडिट सोसायटी, सम्यक कृषि प्रक्रिया पणन व निर्यातदार सहकारी संस्था, गजानन महाराज कृषिमाल उत्पादक प्रक्रिया संस्था का इसमें समावेश है.

Related Articles

Back to top button