अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी वादा नहीं निभाया, गुडधे के नेतृत्व में तीव्र आंदोलन

पंचवटी चौक पर शिवसेना उबाठा ने फूंका सीएम का पुतला

* किसानों को कर्जमाफी ने देने पर किया प्रदर्शन
अमरावती/दि.7-चुनावी घोषणा पत्र में कर्जमाफी देने का आश्वासन देने के बाद भी उसे पूरा नहीं करने पर शिवसेना उबाठा ने पंचवटी चौक फ्लायओवर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का प्रतीकात्मक पुतला लटकाया. इसके बाद चक्काजाम करते हुए सीएम का पुतला फूंका. शिवसेना जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में आक्रमक आंदोलन किया.
इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फडणवीस, शिंदे, पवार, कोकाटें के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर महायुति के खिलाफ पंचवटी चौक पर माहौल बनाया. आंदोलन में जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, प्रदीप बाजड, उपजिलाप्रमुख राजेश बंड, प्रफुल भोजने, याहया खान पठाण, डॉ नरेंद्र निर्मल, विलास माहुरे, तहसील प्रमुख नितीन हटवार, कपिल देशमुख, रामदास बैलमारे, प्रमोद कोहले, दिलीप केणे, कुमार आंडे, नरेंद्र देऊलकर, गजानन यादव, संजय चौधरी, सुरेश जूनघरे, निलेश मुंदाने, शंकर वाटाणे उपतहसील प्रमुख, आश्विन नागे तहसील प्रमुख अचलपूर, शैलेश पांडे तहसील प्रमुख चांदूरबाजार, समाधान गाडगे, मुरली पडोले, अक्षय पावडे, सुरेश काकडे, शाम शेंडे, ऋषिकेश सगणे, युवासेना तहसील प्रमुख विनोद काले, संजय पिंगले, दिलीप काले, प्रदीप गौरखेडे, उपमहनगर सुनील राऊत, विजय ठाकरे, पंजाबराव तायवाडे, नितीन तारेकर, दिलीप काकडे, विनोद मंडलकर, शरद वानखडे, सचिन ठाकरे, वैभव सवाई, अविनाश वानखेडे, मनोज मोरे, दिलीप चौधरी, अविनाश तायडे, वैभव मोहोकार, शिवराज चौधरी, तुकाराम चौहान समेत शिवसेना कार्यकर्ता और किसान बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button