अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की सबसे बडी चिखलदरा तहसील की 26 ग्रापं के चुनाव नतीजे घोषित

निर्वाचित उम्मीदवारों के सदस्यों ने मनाया जीत का जश्न

चिखलदरा/दि.20- जिले की चिखलदरा तहसील की 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के नतीजे आज घोषित हो गए है. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद निर्वाचित प्रत्याशियों के समर्थकों ने तहसील कार्यालय के सामने जल्लोष किया.
तहसील की आकी ग्राम पंचायत से इन्द्रायणी राजेश जावरकर, मोरगड ग्रापं से अमिताभ भास्कर गुडा, गौलखेडा बाजार ग्रापं से अलकेश वामनराव महल्ले, गडगा भांडुम ग्रापं से संगीता सालीग्राम बेठेकर, खडीमल ग्रापं से छोटेलाल चन्नु जामुनकर, आवागड ग्रापं से रामदास रामू कास्देकर, हतरु ग्रापं से सुमित्रा राजू बेठेकर, राहू ग्रापं से संगीता सज्जू कास्देकर, चिचखेडा ग्रापं से हिराय किशोर चव्हाण, अंबापाटी ग्रापं से कुसमा रतिराम कास्देकर, जामली आर ग्रापं से शशिकला दयाराम भुसूम, नागापुर ग्रापं से सुजितकुमार टिकाराम भास्कर, धरमडोह ग्रापं से मीना प्रकाश जामकर, तेलखार ग्रापं से वझेश्वर मोतीराम मरस्कोल्हे, काटकुंभ ग्रापं से ललिता आसाराम बेठेकर, बामादेही ग्रापं से अर्चना मनोहर इडपाचे, कोयलारी ग्रापं से शोभा महादेव अखंडे, वस्तापुर ग्रापं से केवल बाबाराव झामरकर, बदनापुर ग्रापं से हिराय सीताराम बेलसरे, भुलोरी ग्रापं से जास्मु साबुलाला बेठे, सोमवारखेडा ग्रापं से मनसाराम जयराम ठाकरे, बोराला ग्रापं से कलावंती विशाल कास्देकर, कुलंगणा खुर्द ग्रापं से मिरकु बिसराम दहीकर, चूर्णी ग्रापं से नारायण नंदा चिमोटे, गांगरखेडा ग्रापं से विमल तानू बेठेकर और कोरडा ग्रापं से सोनाझी लालजी सावलकर सरपंच के रुप में निर्वाचित हुए हैं.

Back to top button