निर्वाचन दस्ते ने पकडी जिला बैंक की कैश वैन, जांच मेें रकम पायी गई वैध
वाहन में थी 1.10 करोड रुपयों की रोकड, पडताल के बाद कैश सहित वाहन छोडा
* राजापेठ थाना क्षेत्र में स्पेशल स्क्वॉड ने की थी कार्रवाई
अमरावती/दि.6 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वाड तथा निर्वाचन विभाग के एसएसपी पथक द्वारा नगद रकम लेकर जा रही जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की कैश वैन को पकडा गया और वाहन में रखी 1 करोड 10 लाख रुपए की नगद रकम सहित वाहन को जब्त करते हुए राजापेठ पुलिस थाने में लाया गया. जहां पर शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर पूरे मामले की पडताल की. जिसके दौरान जिला बैंक की कैश वैन में पायी गई रकम को लेकर किसी तरह की कोई गडबडी सामने नहीं पायी गई तथा वैन में सवार जिला बैंक के कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी तथा बैंक की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जानकारी का आपस में मिलान हो चुका था. ऐसे में इस रकम के पूरी तरह से वैध रहने के चलते जिला बैंक की कैश वैन को 1 करोड 10 लाख रुपए की नगद रकम के साथ छोड दिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शहर पुलिस की विशेष शाखा के पीआई आसाराम चोरमले तथा एसएसपी पथक के आचार संहिता प्रमुख व मनपा अधिकारी अमित डेंगरे के संयुक्त दल द्वारा आज अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियमित गश्त लगाई जा रही थी और इस संयुक्त दल ने राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत होकर गुजर रही जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की कैश वैन को जांच पडताल के लिहाज से रुकवाया, तो वैन में सवार बैंक कर्मियों ने इस पथक को जानकारी दी कि, कैश वैन में 1 करोड 10 लाख रुपए की नगद धनराशि है. परंतु निर्वाचन विभाग के संयुक्त पथक को इस जानकारी पर कुछ संदेह हुआ. जिसके चलते नगद रकम सहित कैश वैन को जब्त कर राजापेठ पुलिस थाने लाया गया और इस बारे में शहर पुलिस के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर तुरंत ही राजापेठ पुलिस थाने पहुंची. तब तक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी तमाम दस्तावेजों के साथ लेकर राजापेठ पुलिस थाने पहुंच चुके थे. जहां पर पुलिस अधिकारियों ने कैश वैन में रखी नगद धनराशि से संबंधित दस्तावेजों की पडताल करने के साथ ही कैश वैन पर लगे बार कोड को भी स्कैन किया. जिसके जरिए पता चला कि, इस कैश वैन में 1 करोड 10 लाख रुपए ही रखे हुए है और इस नगद रकम को लेकर यह कैश वैन नांदूरा की ओर जा रही थी तथा इस धनराशि को बैंक की कुछ छोटी शाखाओं में पहुंचाने के साथ-साथ बैंक के एटीएम में भरा जाना था. इस जानकारी के सामने आते ही शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर की देखरेख के तहत जिला बैंक की कैश वैन को उसमें रखे 1 करोड 10 लाख रुपए सहित पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, चुनावी आचार संहिता के दौरान वित्तीय संस्थाओं को 10 लाख रुपए से अधिक नगद रकम इधर से उधर भेजने हेतु आयकर विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में अपने स्तर पर तमाम पडताल पूरी कर लेने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जानकारी से आयकर विभाग को अवगत कराया गया.