अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदान का प्रतिशत बढाने आराधना के ‘कैरी बैग’ पर चुनावी ‘सिम्बॉल’

26 अप्रैल तक सभी ग्राहको को दी जाएगी सिम्बॉलिक कैरी बैग

अमरावती /दि. 13– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी गतिविधियां तेज हो चुकी है. पहली बार विकलांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया चुनाव आयोग की ओर से कराई जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य वोट प्रतिशत बढाने के अलावा नागरिको में जनजागृती करना है. अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए विदर्भ के सबसे विख्यात आराधना शोरुम के संचालक पूरणलाल हबलानी ने गत शुक्रवार से अमरावती संसदीय क्षेत्र के चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बढाने के लिए प्रतिष्ठान के नाम की कैरी बैग पर चुनावी चित्र प्रकाशित किया है. जो कि ग्राहको को काफी लुभा रहा है.
शुक्रवार से प्रारंभ किए गए इस अभिनव उपक्रम की पहल कैरी बैग आराधना शोरुम के संचालक पुरणलाल हबलानी के हाथो यवतमाल निवासी ग्राहक वैष्णवी वायकर को सौंपी गई. हमेशा ही अलग-अलग सामाजिक उपक्रम आयोजित कर अपना दायित्व निभानेवाले आराधना शोरुम के संचालक द्वारा मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए इस तरह का अभिनव उपक्रम शुरु किए जाने से सभी के द्वारा इस उपक्रम की प्रशंसा की जा रही है. 26 अप्रैल को मतदान के दिन तक सभी ग्राहको को अब यही कैरी बैग सौपी जाएगी, यह जानकारी आराधना संचालक पूरणलाल हबलानी की ओर से दी गई है.

 

Back to top button