शहर पुलिस आयुक्तालय में चल रहा चुनावी प्रशिक्षण
रोजाना दो-दो सौ पुलिस कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
* आचार संहिता के पालन में पुलिस की भूमिका पर किया जा रहा मार्गदर्शन
अमरावती /दि.19- अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव हेतु लागू की गई आचार संहिता का कडाई से पालन करवाने के साथ ही निर्वाचन काल के दौरान किये जाने वाले कामों के संदर्भ में शहर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय में 17 से 25 अक्तूबर विशेष प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ किया गया है. जिसके तहत शहर के सभी 10 पुलिस थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस आयुक्तालय में बुलाते हुए रोजाना दो-दो सौ अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
शहर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त क्षिरसागर व संजय खताडे सहित पीआई गावंडे व एपीआई विजय राउत द्वारा दिया जा रहा है. जिसके तहत प्रशिक्षण सत्र में शामिल होनेवाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि, चुनावी आचार संहिता का पालन करवाने में शहर पुलिस की क्या भूमिका रहने वाली है, वहीं मतदान से पहले व मतदान वाले दिन सहित मतगणना के समय पुलिस को किस तरह से अपनी ड्यूटी निभानी है. इन सभी बातों को लेकर विगत 17 अक्तूबर से शुरु हुए प्रशिक्षण के दौरान अब तक शहर पुलिस के करीब 600 अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावी कामकाज के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जा चुका है.