अमरावतीमहाराष्ट्र

400 पुलिस कर्मियों को चुनाव प्रशिक्षण

रैली और सभाओं का बंदोबस्त

* विवाद होने पर कैसे निपटें के बतलाए गुर
अमरावती/ दि. 1– मार्च माह आरंभ हो जाने से अब हफ्ते 10 दिनों में देश में आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की प्रबल संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुटा है. नाना प्रकार की तैयारी खाकी कर रही है. इसी कडी में शुक्रवार को वसंत हॉल में पहले चरण में 25 अधिकारी और 400 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी का प्रशिक्षण
विविध चरण में दिया गया. जिले से लगभग 2 हजार अधिकारी- कर्मियों का चुनाव बंदोबस्त लिए चयन हुआ है. उनमें से कर्मचारियों को वसंत हॉल में आज विविध बातें तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बतलाई.
* इन बातों पर दिया गया ध्यान
ुंपुलिस कर्मियों को नामांकन रैली से लेकर प्रचार रैली और प्रत्यक्ष मतदान दौरान बंदोबस्त के समय बरती जानेवाली सावधानियों के बारे ेंमें बताया गया. उसी प्रकार रैली में बंदोबस्त किस प्रकार करना, चुनाव दौरान नियमों के भंग को लेकर मामले दर्ज करना, कैसे जांच करना आदि के बारे में बतलाया गया. साथ ही कोई झगडा, विवाद बढने पर गैस गन, लाठी के इस्तेमाल के विषय में भी खास हिदायतें दी गई. अगले चरणों में इस प्रकार का प्रशिक्षण जारी रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.

Back to top button