अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकसभा के लिए इलेक्शन ‘वॉर’, 11 प्रत्याशी ‘साठ’ के पार

30 से 50 आयु गुट वाले 15 प्रत्याशी मैदान में

अमरावती /दि.11– लोकसभा का चुनाव संग्राम अब तपना शुरु हो गया है. जिसके चलते 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में प्रचार करते समय उम्मीदवारों की अच्छी खासी कसरत हो रही है. इस बार के चुनावी मैदान में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 11 प्रत्याशी है. वहीं 30 से 50 वर्ष आयु गुट वाले 15 तथा 30 वर्ष से कम आयु वाले 3 प्रत्याशी मैदान में है, जिसके चलते इस समय युवा और बुजुर्ग प्रत्याशी पांव में भिंगरी लगाकर चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, लोकतंत्र के महाउत्सव में हर बार की तरह इस बार भी यद्यपि नवमतदाताओं का बोलबाला दिखाई दे रहा है. लेकिन चुनावी मैदान में खडे आधे से अधिक प्रत्याशी 50 से 76 वर्ष आयु गुट के है. इसमें सर्वाधिक आयु वाले अरुण भगत निर्दलीय प्रत्याशी है. जिनकी आयु 76 वर्ष है. वहीं सबसे कम 26 वर्ष की आयु वाले सूरज नागदवने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. चुनाव मैदान में मौजूद 37 प्रत्याशियों का हलफनामा का अवलोकन करने पर यह बात ध्यान में आयी.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 4.51 लाख मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु गुट के है. वहीं इस आयु गुट में 37 में से केवल 6 उम्मीदवार है. इसकी तुलना में 40 वर्ष से अधिक आयु वाले 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अमरावती संसदीय क्षेत्र में मुंबई, औरंगाबाद, अकोला व नागपुर जिलों से वास्ता रखने वाले मतदाताओं ने भी बतौर प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल किये है. जिसमें से अमरावती के मतदाता अपने सांसद के तौर पर किसे चुनते है, यह 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा.
इस बार अमरावती संसदीय क्षेत्र के चुनाव मैदान में कुल 37 प्रत्याशी है. जिनमें से 31 पुरुष प्रत्याशी व 6 महिला प्रत्याशी है. पुरुष प्रत्याशियों की तुलना में महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र 16 फीसद है. इसमें भी 3 राष्ट्रीय दलों में से एक व प्रादेशिक दलों में से एक महिला प्रत्याशी मैदान में है. वहीं 4 महिला प्रत्याशियों ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा दाखिल किया है.

* किस आयु गुट से है राजनीतिक दलों के प्रत्याशी?
चुनावी हलफनामें में दी गई जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा 38 वर्ष, कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे 56 वर्ष, प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब 52 वर्ष, रिपब्लिकन सेना प्रत्याशी आनंदराज आंबेडकर 63 वर्ष व बसपा प्रत्याशी संजयकुमार गाडगे 57 वर्ष आयु के है. इसके अलावा अन्य दलों के प्रत्याशी भी 40 से 70 वर्ष आयु गुट वाले है.

* सबसे कम 26 व सर्वाधिक 76 वर्ष का प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव हेतु प्रस्तुत हलफनामों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सूरज नागदवने 26 वर्ष के है. यह सभी 37 प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले अरुण भगत की आयु 76 वर्ष है, जो सभी 37 प्रत्याशियों में सर्वाधिक आयु वाले प्रत्याशी है.

* प्रत्याशी बनने हेतु 25 वर्ष की आयु का मानक
बता दें कि, लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनने हेतु कम से कम 25 वर्ष की आयु पूर्ण होना जरुरी होता है. वहीं अमरावती संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित रहने के चलते इस जाति संवर्ग से वास्ता रखने वाले अन्य संसदीय क्षेत्रों के इच्छूक भी इस बार अमरावती संसदीय सीट से भाग्य आजमा रहे है.

* आयु गुट निहाय प्रत्याशी
वर्ष             प्रत्याशी
20 से           30 03
31 से           40 06
41 से          50 07
51 से          60 10
61 से         70 10
71 से         80 01

Related Articles

Back to top button