अमरावती

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विदर्भ की 38 नगर पंचायतों में 105 सीटों पर चुनाव प्रभावित

सर्वाधिक 20 सीटें चंद्रपुर व 18 सीटें यवतमाल में

अमरावती/दि.8 – राज्य सरकार की ओर से ओबीसी संवर्ग के राजनीतिक आरक्षण को लेकर जारी किये गये अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थगिती दिये जाने के चलते ओबीसी संवर्ग का 27 फीसद आरक्षण खत्म हो गया है. जिसका सीधा परिणाम फिलहाल होने जा रहे है चुनाव पर भी पडा है.
बता दें कि, विदर्भ में आगामी 21 दिसंबर को 38 नगर पंचायतों सहित गोंदिया व भंडारा जिला परिषद का चुनाव होनेवाला है. किंतु अध्यादेश रद्द हो जाने के चलते संबंधित स्थानीय निकायों में ओबीसी संवर्ग हेतु आरक्षित सीटों पर भी चुनाव स्थगित हो गया है. इसके तहत विदर्भ की 38 नगर पंचायतों में कुल 105 सीटों पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की वजह से चुनाव रद्द कर दिया गया है. जिसमें सर्वाधिक 20 सीटें चंद्रपुर व 18 सीटें यवतमाल जिले की है.
बता दें कि, विदर्भ की 38 नगर पंचायतों सहित राज्य की कुल 106 नगर पंचायतों के आम चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किया गया था. जिसके तहत मंगलवार 7 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी थी. वहीं भंडारा व गोंदिया जिला परिषद के आम चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी सोमवार 6 दिसंबर थी. किंतु इसी दिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को अगली सुनवाई तक स्थगिती दी गई. जिसके चलते अनुसूचित जाति व जमाति हेतु आरक्षित सीटों के अलावा सभी सीटें खुले प्रवर्ग में चली गई. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फैसला किया गया कि, जब तक ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतिम फैसला नहीं सुनाया जाता, तब तक ओबीसी संवर्ग हेतु आरक्षित सीटों पर चुनाव स्थगित रहेगा. ऐसे में चुनाव लडने के इच्छूक ओबीसी प्रत्याशियों में फिलहाल संभ्रम और मायूसी का आलम है.
अमरावती जिले की भातकुली व तिवसा, भंडारा जिले की मोहाडी, लाखांदूर व लाखनी, चंद्रपुर जिले की सिंदेवाही, सावली, पोंभुर्णा, गोंडपिंपरी, कोपरन व जिवती, गडचिरोली जिले की कोरची, कुरखेडा, धानोरा, चामोर्शी, मूलचेरा, एटापल्ली, भामरागड, अहेरी व सिरोंचा, गोंदिया जिले की अर्जूनी मोरगांव, सडक अर्जूनी व देवरी, नागपुर जिले की हिंगणा व कुही, वर्धा जिले की समुद्रपूर, सेलू, कारंजा घाडगे व आष्टी, यवतमाल जिले की कलंब, रालेगांव, बाभूलगांव, महागांव, मोरगांव व झरी-जामनी, बुलडाणा जिले की संग्रामपुर व मोताला तथा वाशिम जिले की मानोरा नगर पंचायत में आगामी 21 दिसंबर को चुनाव होना है. किंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई स्थगिती के चलते इन सभी नगर पंचायतों में ओबीसी आरक्षित सीटों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फिलहाल चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में शेष सीटों पर पूर्व नियोजीत कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव कराये जायेंगे.

किस नगर पंचायत में कितनी सीटों पर चुनाव स्थगित

अमरावती जिला
तिवसा – 3
भातकुली -1
भंडारा जिला
लाखनी – 4
मोहाडी – 4
लाखांदूर -4
चंद्रपुर जिला
जिवती – 4
सिंदेवाही – 3
सावली – 3
कोपरना – 3
पोंभुर्णा – 4
गोंडपिंपरी – 3
गडचिरोली जिला
चामोर्शी – 4
सिरोंचा – 3
कुरखेडा – 2
अहेरी – 1
धानोरा -1
गोंदिया जिला
सडक अर्जूनी – 3
देवरी – 2
अर्जूनी मोरगांव – 1
नागपुर जिला
कुही – 4
हिंगणा – 4
वर्धा जिला
आष्टी – 4
कारंजा – 4
सेलू – 4
समुद्रपूर – 2
यवतमाल जिला
बाभुलगांव – 4
महागांव – 4
कलंब – 4
रालेगांव – 3
मारेगांव – 3
बुलडाणा जिला
संग्रामपुर – 4
मोताला – 4
वाशिम जिला
मानोरा – 4

Related Articles

Back to top button