अमरावतीमहाराष्ट्र
चुनाव युध्द नहीं बल्कि वैचारिक स्तर पर लडने का साधन
गुणवंत देवपारे ने पत्रकार परिषद में कहा
दर्यापुर/दि.20– वर्तमान परिस्थिति में विविध राजनैतिक पार्टियां निचले स्तर पर टीका टिप्पणी कर रही है. जिससे सामान्य कार्यकर्ता दुखाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव युध्द नहीं है बल्कि वैचारिक स्तर पर लडने का साधन, ऐसा गुणवंत देवपारे ने पत्रकार परिषद में कहा. दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने पर वे कांग्रेस पार्टी के इच्छुक उम्मीदवार है.
इस अवसर पर उन्होंने शहर की बंद पडी संत गाडगेबाबा सहकारी सुतगिरनी शुरू की जाने की मांग शासन से किए जाने की बात कही. वहीं अंजनगांव एमआयडीसी में उद्योग, अंबा शक्कर कारखाना, किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम, रोजगार आदि विषय पत्रकार परिषद में रखे. उन्होंने सांसद बलवंत वानखडे के कार्यो की भी प्रशंसा की और पत्रकार परिषद में कहा कि वे सांसद वानखडे के मार्गदर्शन में काम करेंगे.