अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले वर्ष जिले की 66 सहकारी संस्थाओं के चुनाव

कार्यकाल खत्म होते ही गहमागहमी तेज

* उपनिबंधक कार्यालय ने शुरु की तैयारियां
अमरावती /दि.7- जारी वर्ष के दौरान सहकार क्षेत्र से 151 संस्थाओं के चुनाव सिर पर रहने के साथ ही अगले वर्ष 66 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की जिम्मेदारी भी जिला उपनिबंधक कार्यालय के सिर पर आने वाली है. क्योंकि जनवरी से दिसंबर 2025 के दौरान 66 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में संबंधित संस्थाओं का कार्यकाल खत्म होते ही जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा उन संस्थाओं में चुनाव करवाये जाएंगे.
बता दें कि, जिले में जारी वर्ष के दौरान ब-वर्ग की 37, क-वर्ग की 26 तथा ड-वर्ग की 88 ऐसे कुल 151 सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रलंबित है. जिनमें सेवा सहकारी संस्थाओं सहित पतसंस्था, संगठन, पणन संस्था, औद्योगिक संस्था व रुग्णालय संस्था जैसे विविध सहकारी संस्थाओं का समावेश है. इन सभी संस्थाओं के चुनाव को लगातार 4 बार समयावृद्धि दी गई है. पहले लोकसभा चुनाव, फिर बारिश तथा इसके बाद विधानसभा चुनाव के चलते सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 दिसंबर तक स्थगिति दी गई है. वहीं अब विधानसभा के चुनाव खत्म हो जाने के चलते किसी भी क्षण स्थगिति को हटाकर सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने की संभावना है. जिसके चलते जिला उपनिबंधक कार्यालय अपनी तैयारियों में जुट गया है. वहीं अब आगामी वर्ष 2025 में 66 विविध सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिनमें ब-वर्ग की 6, क-वर्ग की 34 तथा ड-वर्ग की 26 सहकारी संस्थाओं का समावेश है. इन सभी सहकारी संस्थाओं में आगामी वर्ष के दौरान चरणबद्ध ढंग से चुनाव करवाये जाएंगे, ऐसी जानकारी सामने आयी है.

Back to top button