अमरावतीमहाराष्ट्र

सोनगांव सेवा सहकारी संस्था के हुए चुनाव

एक वोट से जीते मुरलीधर सराड

चांदुर रेलवे/दि 4– तहसील स्थित सोनगांव सेवा सहकारी संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुरलीधर सराड विजयी हुए. सोसायटी कलमगांव,कलमजापुर तथा सोनगांव मिलाकर है. यहां कुल 13 सदस्य रहने के साथ इस सोसायटी का अध्यक्ष पद पिछले कुछ दिनों से रिक्त था. जिसके लिए 2 अप्रैल को महाराष्ट्र राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण महाराष्ट्र राज्य पुणे कार्यालय के आदेश पर तहसील सहकारी चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. जिसमें मुरलीधर सराड विजयी हुए. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में दो ही उम्मीदवार थे. मुरलीधर सराड ने मात्र एक वोट से अध्यक्ष पद का चुुनाव जीत लिया. तहसील के सोनगांव,कलमगांव, कलमजापुर यह तीनों गांव मिलाकर सोनगांव सेवा सहकारी सोसायटी रहने के साथ सोनगांव में 8, कलमगांव में 3 तथा कलमजापुर में 2 ऐसे कुल 13 संचालक है. पिछले कुछ माह पूर्व इस सोसायटी का अध्यक्ष पद रिक्त हुआ था. अध्यक्ष पद के लिए 2 अप्रैल को चुनाव करवाए गये.तहसील सहकारी चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें मुरलीधर सराड तथा संजय गावंडे ने नामांकन दाखिल किया. संजय गावंडे को 6 व मुरलीधर सराड को 7 वोट मिले. चुनाव अधिकारी ने 1 वोट से मुरलीधर सराड को विजयी घोषित किया. सभी सदस्यों ने सराड को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. इस समय सविता गावंडे, उमेश गोंडाणे, आशा भोंडे, अशोक तडोकार, वर्षा वाघ, पंचफुला आमल उपस्थित थे.

Back to top button